ये वास्तु दोष बनते है करियर और पढ़ाई में बाधा, जानकर करें इन्हें दूर

By: Ankur Mon, 08 July 2019 07:58:01

ये वास्तु दोष बनते है करियर और पढ़ाई में बाधा, जानकर करें इन्हें दूर

हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उनका बच्चा खूब मन लगाकर पढ़ाई करें और अच्छे करियर के साथ अपना भविष्य बनाए। लेकिन अक्सर देखा गया है कि चाहते हुए भी बच्चे पढ़ाई में मन नहीं लगा पाते हैं और इसका असर उनके भविष्य पर दिखाई देता हैं। इसी के साथ ही कई लोगों में टैलेंट होने के बाद भी उनके करियर में कई बाधाएं आती हैं। इसका महत्वपूर्ण कारण वास्तुदोष भी हो सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे वास्तुदोष की जानकारी लेकर आए हैं जिन्हें जानकर आप अपने जीवन में आ रही इन बाधाओं से मुक्ति पा सकेंगे। तो आइये जानते हैं इन वास्तुदोष के बारे में।

vastu tips in hindi,vastu defects,issues in career and learning ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तुदोष, पढ़ाई और करियर में बाधा, करियर में वास्तुदोष

घर की उत्तरी दिशा में भारी चीज न रखें और यहां पर किसी बर्तन में पानी भर कर रखें। साथ ही इसी दिशा में मां सरस्वती या किसी ऐसे सफल व्यक्ति की तस्वीर लगाएं जिससे आप प्रेरणा लेते हों। माता सरस्वती को ज्ञान की देवी माना जाता है। इनकी मूर्ति या तस्वीर को स्टडी टेबल पर रखने से छात्रों को उनके जीवन में सफलता और तरक्की मिलती है। चूंकि उत्तर दिशा का संबंध करियर में सकारात्मकता लाने से है, इसलिए यह उपाय आपको सफलता दिलाने में मददगार साबित होगा।

vastu tips in hindi,vastu defects,issues in career and learning ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तुदोष, पढ़ाई और करियर में बाधा, करियर में वास्तुदोष

कई बार हम लोग सिरहाने के नीचे किताबें रखकर सो जाते हैं। यदि आपकी भी कुछ ऐसी ही आदत है तो संभल जाइए। आपकी यह आदत आपके करियर को चौपट कर सकती है। यह न सिर्फ एक प्रकार का दोष है बल्कि अखबार, किताबें आदि का ढेर सिर के नीचे या नजदीक रखने से करियर और सेहत पर असर पड़ता है। विशेष रूप से मन पर इसका अत्यधिक दुष्प्रभाव पड़ता है।

vastu tips in hindi,vastu defects,issues in career and learning ,वास्तु टिप्स, वास्तु टिप्स हिंदी में, वास्तुदोष, पढ़ाई और करियर में बाधा, करियर में वास्तुदोष

मोर पंख में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में शक्ति होती है। इसे घर पर रखना शुभ माना जाता है। मोर पंख को पूजा घर में रखने के अलावा बच्चों के स्टडी रूम में भी रखना चाहिए। इससे बच्चों के बौद्धिक विकास में रफ्तार मिलती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com