कुंडली में राहु दोष को होना लाता हैं बुरे दिन, इन संकेतों से लगाए इसका पता

By: Ankur Fri, 09 Aug 2019 08:44:18

कुंडली में राहु दोष को होना लाता हैं बुरे दिन, इन संकेतों से लगाए इसका पता

अक्सर आपने कई लोगों को देखा होगा जो दिन के चौघडिये देखकर ही घर से काम के लिए निकलते हैं, खासतौर से राहु काल में घर से निकलने से बचते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि कुंडली में बिगड़ा राहु आपके लिए बुरे दिन लेकर आता हैं और जीवन में संकटों का आगमन होने लगता हैं। अब मुश्किल यह आती है कि कैसे पता करें कि कुंडली में राहु के अशुभ प्रभाव हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे संकेत लेकर आए है जो दर्शाते हैं कि आप पर राहु का अशुभ प्रभाव चल रहा हैं। तो आइये जानते है उन संकेतों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,rahu in kundli,sign shows rahu is inauspicious in kundli ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कुंडली में राहु, राहु के प्रभाव के संकेत, कुंडली में राहु

- अचानक ही आप बाते भूलने लगे और आपकी याददाश्त कमजोर होने लगे तो यह अशुभ संकेत हैं कि आपका राहु खराब चल रहा है।

- वाद-विवाद बढ़ने लगे और परिवार के सदस्यों के बीच आपस में मनमुटाव होने लगे तो यह अशुभ राहु के संकेत है।

- नाखून और सिर के बाल अचानक गिरने लगे तो समझिए आपकी कुंडली में राहु अशुभ घर में बैठा है।

- बार-बार अगर किसी व्यक्ति को घर के आसपास मरा हुआ सांप या छिपकली दिखाई दे तो ये अशुभ राहु का संकेत है।

- अगर घर का कोई पालतु जानवर या पक्षी गुम हो जाए या मर जाए तो ये अशुभ राहु का संकेत है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com