तरक्की में रुकावट बनती हैं ऑफिस से जुड़ी ये बातें, जानें और करें सुधार
By: Ankur Mon, 25 Nov 2019 07:41:53
हर किसी की चाहत होती हैं कि उसे जीवन में तरक्की मिले और वह सफलता के नए मुकाम हासिल करें। लेकिन अक्सर देखा गया हैं कि कड़ी मेहनत के बावजूद नौकरी और ऑफिस में तरक्की होना बहुत मुश्किल हो जाता है। इसका कारण कई बार कुछ वास्तु से जुडी चीजें भी हो सकती हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे वास्तु उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से जल्द ही आपकी तरक्की होने लगेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
ऑफिस चेयर
आपकी ऑफिस चेयर पीठ की तरफ से ऊंची होनी चाहिए। बैकसाइड से ऊंची चेयर आपकी तरक्की के मार्ग खोलने में आपकी मदद करती है। कुर्सी का यूं ऊंचा होना आपके लिए शारीरिक दृष्टि से भी काफी लाभदायक सिद्ध होता है।
बैंबू प्लांट
ऑफिस में अपने टेबल पर फेंगशुई बैंबू प्लांट यी फिर ऊंट रखने से भी आपकी तरक्की के मार्ग में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं। लाफिंग बुद्धा, फेंगशुई ऊंट यौ फिर हाथी भी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे।
ऑफिस की सीट
अगर संभव हो सके तो ऑफिस में खुद की सीट दीवार के साथ रखें। इस तरह ऑफिस में बैठने से आपको हर दम एक तरह का सहारा महसूस होगा। जिस दीवार के साथ आप बैठें उस पर ऊंचे-ऊंचे पहाड़ों के मनमोहक दृश्यों वाली कोई खूबसूरत सी तस्वीर भी लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी सीट उस ऑफिस में पक्की होगी साथ ही आपकी प्रमोशन के चांसिस भी बढ़ेगे।
ऑफिस टेबल
अपने टेबल पर लाफिंग बुद्धा या फिर फेंगशुई ऊंट रखने से भी आपको काफी लाभ मिलता है। अपने आसपास की जगह को हमेशा साफ-सुथरा रखें। ऐसा करने से आपको अपने इर्द-गिर्द का एरिया खुला-खुला लगेगा। जिससे आपके मन में नए-नए आइडियाज उत्पन्न होने लगेंगे। ऑफिस टेबल पर किसी भी तरह का कांटेदार पौधा न रखें। इसका गहरा असर आपके काम पर पड़ता है।
फर्नीचर
ऑफिस में पड़ा फर्नीचर भी आपकी तरक्की व प्रमोशन के रास्ते खाल सकता है। ऐसे में जरुरी है ज्यादातर आप लकड़ी के फर्नीचर का इस्तेमाल करें। स्कवेयर टेबल आपके लिए काफी लक्की साबित हो सकता है। अपने टेबल के ऊपर पश्चिम दिशा में कांच की बोतल में पानी भरकर जरुर रखें। टूटे-फूटे या खराब फर्नीचर का उपयोग बिल्कुल न करें। इसका सीधा असर आपके काम-काज पर पड़ेगा।