सोने से पहले किए गए ये काम तय करते हैं आपका भविष्य

By: Ankur Mundra Thu, 18 June 2020 08:36:55

सोने से पहले किए गए ये काम तय करते हैं आपका भविष्य

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति अपने भविष्य और सफलता को लेकर चिंतित रहता हैं कि यह कैसा रहेगा और इसके बारे में विचार करता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका भविष्य आपके द्वारा किए गए कामों पर ही निर्भर करता हैं जो कि सफलता को सुनिश्चित करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको रात को सोने से पहले किए जाने वाले कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपका भविष्य और किस्मत को संवारने का काम करते हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

- आप सोने जा रहे हैं तो यह भी तय करें कि आपके पैर किस दिशा में हैं। दक्षिण और पूर्व में कभी पैर न रखें। पैरों को दरवाजे की दिशा में भी न रखें। इससे सेहत और समृद्धि का नुकसान होता है। पूर्व दिशा में सिर रखकर सोने से ज्ञान में बढ़ोतरी होती है। दक्षिण में सिर रखकर सोने से शांति, सेहत और समृद्धि मिलती है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,works before sleeping ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, ज्योतिष उपाय, सोने से पहले के उपाय

- झूठे मुंह और बगैर पैर धोए नहीं सोना चाहिए।

- अधोमुख होकर, दूसरे की शय्या पर, टूटे हुए पलंग पर तथा गंदे घर में नहीं सोना चाहिए।

- कहते हैं कि सीधा सोए योगी, डामा(बांया) सोए निरोगी, जीमना(दांया) सोए रोगी। शरीर विज्ञान कहता है कि चित्त सोने से रीढ़ की हड्डी को नुकसान पहुंचता है जबकि औंधा सोने से आंखों को नुकसान होता है।

- सोने से पूर्व प्रतिदिन कर्पूर जलाकर सोएंगे तो आपको बेहद अच्‍छी नींद आएगी और साथ ही हर तरह का तनाव खत्म हो जाएगा। कर्पूर के और भी कई लाभ होते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,works before sleeping ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, ज्योतिष उपाय, सोने से पहले के उपाय

- सोने से पूर्व आप बिस्तर पर वे बातें सोचें, जो आप जीवन में चाहते हैं। जरा भी नकारात्मक बातों का खयाल न करें, क्योंकि सोने के पूर्व के 10 मिनट तक का समय बहुत संवेदनशील होता है जबकि आपका अवचेतन मन जाग्रत होने लगता है और उठने के बाद का कम से कम 15 मिनट का समय भी बहुत ही संवेदनशील होता है। इस दौरान आप जो भी सोचते हैं वह वास्तविक रूप में घटित होने लगता है।

- सोने से 2 घंटे पूर्व रात का खाना खा लेना चाहिए। रात का खाना हल्का और सात्विक होना चाहिए।

- अच्छी नींद के लिए खाने के बाद वज्रासन करें, फिर भ्रामरी प्राणायाम करें और अंत में शवासन करते हुए सो जाएं।

- सोने से पहले अपने ईष्ट देव का एकबार ध्यान जरूर करें और फिर प्रार्थना कर के सो जाएं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com