घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती हैं सपने में दिखी ये चीजें

By: Ankur Mundra Thu, 28 May 2020 08:45:21

घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती हैं सपने में दिखी ये चीजें

हर कोई चाहता हैं कि उनके जीवन में मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे और कभी भी धन की कमी ना हो। कभीकभार लोगों को ऐसे दिनों का भी सामना करना पड़ता हैं जब तंगहाली होती हैं और पैसे खर्च करने से पहले कई बार सोचने की जरूरत होती हैं। ऐसे में लोग मां लक्ष्मी के घर में आगमन की राह देखते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे स्वप्न के बारे में बताने जा रहे हैं जो घर में मां लक्ष्मी के आगमन का संकेत देती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,mother lakshmi,dreams indicating money,lakshmi arrival at home ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्सम हिंदी में, मां लक्ष्मी, सपनों से धन का संकेत, घर में लक्ष्मी का आगमन

- यदि स्वप्न में आपने सोना (गोल्ड) देखा हो तो यह भी धन प्राप्ति और आपके घर मां लक्ष्मी के आगमन का सूचक है यानी मालामाल होने का संकेत माना गया है।

- अगर स्वप्न में किसी देवी-देवता के दर्शन करते हैं तो समझिए कि आपके घर स्वयं मां लक्ष्मी पधारने वाली है और आपको धन लाभ के साथ-साथ सफलता भी मिलने वाली है।

- अगर आप स्वप्न में कानों में बाली या कानों में बाली धारण किए हुए देखते हैं तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत है।

- यदि आपने स्वप्न में कहीं मधुमक्खी का लगा हुआ छत्ता देखा है तो यह भी धन लाभ का संकेत देता है।

- यदि स्वप्न में सर्प को बिल के साथ देखते हैं तो आपको आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत देता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,mother lakshmi,dreams indicating money,lakshmi arrival at home ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्सम हिंदी में, मां लक्ष्मी, सपनों से धन का संकेत, घर में लक्ष्मी का आगमन

- अगर आपको स्वप्न में नृत्य करती हुई स्त्री अथवा कन्या दिखाई देती है तो यह भी धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।

- यदि आप स्वप्न में खुद को किसी वृक्ष पर चढ़ते हुए देखते हैं तो आपको कहीं से अचानक धन प्राप्त हो सकता है।

- अगर आपने स्वप्न में चूहों को देखा है तो आपके घर में भरपूर धन का गमन हो सकता है।

- यदि आप स्वप्न में जलता हुआ दीया देखते हैं तो समझिए आपको प्रचूर मात्रा में धन लाभ होने वाला है।

- अगर आप स्वप्न में खुद को अंगूठी पहनें हुए देखते हैं तो आपके घर लक्ष्मी के आगमन का संकेत हो सकता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com