घर में दुर्भाग्य लाती हैं ये छोटी-छोटी बातें, अनदेखी करना पड़ेगा भारी
By: Ankur Wed, 04 Dec 2019 10:02:30
व्यक्ति के जीवन में कब कौनसी मुसीबत आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं सब किस्मत की बात हैं। लेकिन इसी के साथ ही आपको यह भी जानने की जरूरत हैं कि कभीकभार आप खुद ही अपनी मुसीबत का कारण होते हैं। जी हां, वास्तु के अनुसार ऐसी कई गलतियां बताई गई हैं जो आपके जीवन में दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। आज हम आपको उन्हीं गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें जानकर सँभालने की जरूरत हैं। तो आइये जानते हैं।
झाडू को आंखों के सामने रखना
शास्त्रों के मुताबिक जीवन में पॉजटिविटी बनाए रखने के लिए झाड़ू को हमेशा आंखों से दूर रखें। घरवालों के साथ-साथ घर में आने वाले किसी भी नए व्यक्ति की नजर झाड़ूू पर पड़ना काफी अशुभ माना जाता है। इसके अलावा शाम सूरज ढलने के बाद झाड़ू का इस्तेमाल करना भी अशुभ माना जाता है।
जूते चप्पल घर के अंदर ले जाना
जो लोग कमरों में जूते-चप्पल लेकर जाते हैं वे लोग घर में पैदा होने वाले वास्तु दोषों के लिए खुद जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में जीवन को नेगेटिव एनर्जी को दूर रखने के लिए जूते-चप्पल हमेशा घर से बाहर उतारें।
पहली रोटी खुद खाना
शास्त्रों के अनुसार घर में पकने वाली पहली रोटी हमेशा गाय के लिए निकालनी चाहिए। हिंदू धर्म के मुताबिक गाय में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। इस वजह से केवल एक रोटी के जरिए सभी देवी-देवताओं की खुशी हासिल करना बहुत ही आसान और शुभ काम है।