ये संकेत दर्शाते हैं शनिदेव की आप पर कृपा, जानें और करें महसूस

By: Ankur Sat, 25 Jan 2020 07:29:34

ये संकेत दर्शाते हैं शनिदेव की आप पर कृपा, जानें और करें महसूस

जब भी शनिदेव का नाम आता हैं तो व्यक्ति सहम सा जाता हैं क्योंकि शनिदेव की दृष्टि जिस व्यक्ति पर पड़ती हैं उसके जीवन में कई परेशानियां आने लगती हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि व्यक्ति पर शनिदेव कि महिमा नहीं होती हैं। शनिदेव को कर्मफल दाता कहा जाता हैं जो कि कर्मों के अनुसार न्याय करते हैं। जिस पर शनि मेहरबान होते हैं उसके जीवन में खुशियां ही खुशियां रहती हैं। आज हम आपको कुछ संकेत ऐसे बताने जा रहे हैं जिनसे आप महसूस कर सकते हैं कि शनिदेव पर आपकी कृपा बनी हुई हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani dev,grace of shani dev,good sign of shnidev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिदेव, शनिदेव की कृपा, शनिदेव के अच्छे संकेत

- यदि आपको अचानक ही धन की प्राप्ति होने लगे और समाज में मान-सम्मान मिलने लगे तो माना जाएगा कि शनिदेव की आप पर कृपा है और कुंडली में भी शनि की शुभ स्थिति है। चमड़े, लोहे, तेल, लकड़ी, खदान संबंधी व्यापार में लाभ मिलता है।

- कहते हैं कि यदि आपके घर के बाहर या पश्‍चिम दिशा में शमी का वृक्ष लगा है तो शनिदेव की आप पर साक्षात कृपा बनी रहेगी। इसके अलावा यदि दक्षिण दिशा में नीम का वृक्ष है तो हनुमानजी की कृपा से आपको कभी भी शनि का कष्ट नहीं होगा।

- यदि आप नियमित हनुमान चालीसा पढ़ते हैं और उन्हीं की भक्ति करते हैं तो निश्‍चित रूप से आप पर शनिदेव प्रसन्न ही रहेंगे। क्योंकि शनिदेव ने हनुमानजी को वचन दिया था कि मैं आपके किसी भी भक्त को किसी भी प्रकार से कष्ट नहीं दूंगा।

- शनिदेव यदि प्रसन्न हैं तो ऐसे जातक हर क्षेत्र में प्रगति करता है। उसके जीवन में किसी भी प्रकार की बाधा और कष्ट नहीं होता है। उसके हर कार्य आसानी से होते जाते हैं। उसके जीवन में स्थायित्व आ जाता है। प्रॉपर्टी के मामले स्वत: ही सुलझ जाते हैं। व्यक्ति हर तरह की दुर्घटना से बच जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shani dev,grace of shani dev,good sign of shnidev ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शनिदेव, शनिदेव की कृपा, शनिदेव के अच्छे संकेत

- यदि शनिदेव आप पर प्रसन्न है या कि शनि का अच्छा प्रभाव आप पर पड़ रहा है तो बाल और नाखून मजबूत रहते हैं। वक्त के पहले आंखें कमजोर नहीं होती है। हड्डी और नसें मजबूत होगी। फेफड़े अन्य को अपेक्षा ज्यादा मजबूत होंगे।

- यदि आप न्यायप्रीय हैं और आपको हमेशा सच बोलने वाले लोग पसंद हैं तो निश्चित ही आप पर शनिदेव की कृपा है। यदि आप पर शनिदेव की कृपा है तो आप अनावश्यक चिंता और घबराहट से दूर रहेंगे। आपको किसी भी प्रकार का डर नहीं रहेगा। खुलकर आप जीवन का लुफ्‍त उठाएंगे।

- यदि आप शराब नहीं पीते हैं, ब्याज का धंधा नहीं करते हैं, झूठी गवाही नहीं देते हैं, गृहकलह नहीं करते हैं और पराई स्त्री पर नज़र नहीं रखते हैं तो यह माल लें कि शनिदेव की आप पर कृपा है।

- यदि आप पर चाचा-चाची, माता-पिता, मामा-मामी, सेवक, सफाईकर्मी, अपंग लोग, कमजोर और अंधे लोग प्रसन्न हैं तो समझो कि शनिदेव आप पर प्रसन्न हैं। ऐसे लोगों को मजदूर, कमजोर और गरीब लोगों का बहुत साथ मिलता है।

- यदि शनिवार को आपके जूते या चप्पल चोरी हो जाते हैं तो मान लीजिए कि यह शनिदेव की शुभता का संकेत हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com