ये संकेत दर्शाते हैं जीवन में पितृदोष, जानें और करें अनुकूल उपाय

By: Ankur Sat, 07 Sept 2019 11:03:24

ये संकेत दर्शाते हैं जीवन में पितृदोष, जानें और करें अनुकूल उपाय

अक्सर देखा जाता हैं कि व्यक्ति के जीवन में आए दिन अकारण ही कई परेशानियां आती रहती हैं जिससे घर में दुखों का आगमन होता हैं। ऐसे में व्यक्ति को इसके कारणों का पता नहीं चल पाता हैं और वह इसके बारे में सोचता ही रहता हैं। कई बार व्यक्ति के जीवन में इन परेशानियों का कारण पितृदोष भी बनता हैं। ऐसे में इन्हें जानकर इसके अनुकूल उपाय करना जरूरी हो जाता हैं ताकि जीवन में शान्ति आ सकें। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे संकेत बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से जीवन में पितृदोष का पता लगाया जा सकता हैं। तो आइये जानते है इन संकेतों के बारे में।

घर में अक्सर होते हैं झगड़े
पितृ दोष से पीड़ित व्यक्ति के घर में अक्सर किसी ना किसी वजह से लड़ाई-झगड़े होते ही रहते हैं। बेवजह परिवार के सदस्यों में मनमुटाव बना रहता है और मानसिक अशांति की वजह से लोगों का जीना दुश्वार हो जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,pitra dosh in life,signs indicate pitra dosh ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में पितृदोष, पितृदोष के संकेत

कोर्ट-कचहरी के लगाने पड़ते हैं चक्कर
अगर कोई व्यक्ति लंबे समय तक किसी मुकदमे में उलझा रहे या फिर बेवजह उसे कोर्ट कचहरी के चक्कर लगाने पड़े तो ये संकेत है कि वो व्यक्ति पितृ दोष से पीड़ित है।

परिवार का कोई सदस्य रहता है बीमार
जिस व्यक्ति की कुंडली में पितृ दोष होता है उसके परिवार का एक ना एक सदस्य अक्सर बीमार रहता है और उसे अपनी बीमारी से जल्दी छुटकारा नहीं मिलता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,pitra dosh in life,signs indicate pitra dosh ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन में पितृदोष, पितृदोष के संकेत

संतान से जुड़ी समस्या
जिन लोगों की कुंडली में पितृ दोष होता है उन्हें काफी दिक्कतों और परेशानियों के बाद संतान का सुख नसीब हो पाता है। कई बार तो संतान पैदा ही नहीं होती और अगर संतान होती भी है तो उनमें से कुछ ज्यादा समय तक जीवित नहीं रहती।

बनी रहती है धन की कमी
जो लोग अक्सर आर्थिक तंगी से परेशान रहते हैं या फिर उनके घर में हमेशा धन की कमी बनी रहती है और किसी ना किसी वजह से लगातार धन की हानि होती रहती है। ऐसे लोगों को यह समझ लेना चाहिए कि उनके साथ ये सब पितृ दोष के कारण हो रहा है।

शादी में आती है परेशानियां
जिन लोगों को पितृ दोष होता है उन लोगों की शादी में कई तरह की परेशानियां आती हैं। इसके अलावा पितृ दोष के चलते कन्या की शादी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मुमकिन है कि ऐसे में कन्या की शादी देर से होती है या फिर उसे मनचाहा वर नहीं मिल पाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com