Holi 2020 : होली पर आजमाए काली हल्दी के ये उपाय, मनचाही कामना की होगी पूर्ति
By: Ankur Mundra Mon, 09 Mar 2020 08:28:59
मस्ती, रंग और ठिठोली के लिए प्रसिद्द होली का पर्व देशभर में बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं। शास्त्रों में होली का बहुत महत्व बताया गया हैं और ज्योतिष में इस दिन किए जाने वाले कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जो कि आपके जीवन की मनचाही कामना की पूर्ति करेंगे। आज इस कड़ी में हम आपके लिए होली पर किए जाने वाले काली हल्दी के ये उपाय लेकर आए हैं जो आपके लिए बहुत लाभदायी साबित होंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- यदि परिवार में कोई व्यक्ति निरन्तर अस्वस्थ रहता है, तो होली के दिन सुबह आटे की 2 लोई बनाकर उसमें गीले चने की दाल के साथ गुड़ और थोड़ी मात्रा में पिसी काली हल्दी को दबाकर मरीज के ऊपर से 7 बार उतार कर गाय को खिला दें। फिर होली का पूजन कर घर लौट आएं। होली के उपरांत लगातार 3 गुरुवार यह टोटका आजमाएं, आश्चर्यजनक लाभ मिलेगा।
- कई बार आपको समझ नहीं आता कि आप क्यों बीमार हो रहे हैं, क्यों अचानक से सफलता मिलते-मिलते रह जाती है, सर्वगुण संपन्न होने के बावजूद विवाह नहीं हो रहा है या आपको लगता है जैसे आपके धन को कोई टोक लग गई है तो इस उपाय को होली के दिन अवश्य आजमाएं। काले कपड़े में काली हल्दी को बांधकर 7 बार ऊपर से उतार कर होली की अग्नि में भस्म कर दें।
- यदि आपके पास धन तो बहुत आता है लेकिन रूकता नहीं है, तो आपको यह उपाय अवश्य करना चाहिए। होलिका दहन के दिन चांदी की डिब्बी में काली हल्दी, नागकेशर व सिन्दूर को साथ में रखकर सजी हुई होली की पूजन कर डिब्बी के साथ 7 प्रदक्षिणा करें फिर स्पर्श करवा कर धन रखने के स्थान पर रख दें। धन आपके पास रूकने लगेगा।