ज्योतिष के ये उपाय मिटाएंगे आपके रिश्तों में बढ़ी दूरियां, जानें और आजमाए

By: Ankur Mundra Tue, 26 May 2020 10:17:06

ज्योतिष के ये उपाय मिटाएंगे आपके रिश्तों में बढ़ी दूरियां, जानें और आजमाए

वैवाहिक जीवन की गाड़ी दो पहियों पर चलती हैं पति और पत्नी। इन दोनों के बीच बना संतुलन इसे आगे बढ़ने में मदद करता हैं। अगर इनमें दूरी आने लग जाए तो इसे नष्ट होने से नहीं रिका जा सकता हैं। हांलाकि सभी की कोशिश होती हैं कि यह संतुलन बनाकर रखा जाए लेकिन हालात का कुछ कह नहीं सकते हैं। ऐसे में अगर आपके रिश्तों में दूरियां बढ़ी हैं तो आज हम कुछ ज्योतिषीय उपाय लेकर आए हैं जो इन दूरियों को मिटाने का काम करेंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

चांदी की ईंट

पति को ससुराल से चांदी की ठोस ईंट जिसका वजन लगभग 60 ग्राम हो उसे लेकर घर में रखना चाहिए। वहीं पत्‍नी को अपने मायके (माता-पिता परिवार) से लेकर घर में आजीवन संभालकर रखना चाहिए। ऐसा करने से र‍िश्‍तों में प्रेम बढ़ता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,gaps in relationships,relationship remedies ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, रिश्तों में दूरियां, रिश्तों के उपाय

नारियल

ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक पति-पत्‍नी के बीच बढ़ रही दूर‍ियों को कम करने के लिए नारियल का उपाय करना चाहिए। इसके लिए घर के मंदिर में या फिर मंदिर जाकर 7 नारियल चढ़ाएं। थोड़ी देर बाद भगवान को प्रणाम करके उसे उठा लें और साफ बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें।

गंगाजल

ज्‍योतिषशास्‍त्र के मुताबिक अगर पति-पत्‍नी के बीच झगड़े और दूरियां बढ़ रही हों तो उन्‍हें गंगाजल का उपाय करना चाहिए। मान्‍यता है कि ऐसा करने से उनका दांपत्‍य जीवन सुखमय हो जाता है। साथ ही दोनों के बीच कभी भी क‍िसी तरह की दरार नहीं पड़ती। इसके लिए स्टील के बड़े से बर्तन में गंगाजल भरकर चांदी के चौकोर टुकड़े डालकर स्टील का ढक्कन लगाकर घर में रखें। इस रखते समय साफ-सफाई का पूरा ध्‍यान रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com