जीवन से अमंगल को दूर करेंगे मंगलवार के ये उपाय, जानें और आजमाए
By: Ankur Mundra Tue, 09 June 2020 07:44:19
आज मंगलवार हैं जो कि हनुमान जी को समर्पित होता हैं। आज के दिन की गई पूजा मंगल दोष दूर करने के साथ ही हनुमान जी को भी प्रसन्न करती हैं। मंगलवार को किए गए उपाय जीवन से अमंगल दूर करने का काम करते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको मंगलवार के दिन किए जाने वाले उन उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं जो जीवन में आने वाले सभी कष्टों को दूर कर सकारात्मकता लेकर आएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
गुड़ का भोग
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार कोई भी व्यक्ति जो मंगलवार को व्रत करता हो या न करता हो। अगर मंगलववार की पूजा कर लें तो उसे विशेष फल मिलता है। बस ध्यान रखें कि मन में किसी के भी प्रति ईर्ष्या-द्वेष न रखे। पूरी श्रद्धा से इस दिन हनुमानजी को गुड़ का भोग लगाएं और इस पूजा की समाप्ति के गुड़ गाय को खिला दें। मान्यता है कि ऐसा करने से जीवन में कभी भी अन्न-धन की कमी नहीं होती।
लाल रंग का रुमाल
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन हनुमानजी को लाल रंग का रुमाल चढ़ाना चाहिए। पूजन समाप्त होने के बाद इस रुमाल को अपने पास रख लेना चाहिए। लेकिन ध्यान रहें कि यह रुमाल कभी भी प्रयोग में नहीं लाएं। इसे भगवान का प्रसाद समझकर ही रखें। जब भी किसी जरूरी काम से जाएं तो यह रुमाल ले जाना न भूलें। यह रुमाल आपके बिगड़ते सारे काम बना सकता है। यह जीवन में सुख-समृद्धि भी आती है।
हनुमान यंत्र की स्थापना
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन कभी भी हवन नहीं करना चाहिए। इस दिन हवन करना पूरी तरह से वर्जित होता है। हालांकि मंगलवार के दिन तांत्रिक हनुमान यंत्र की स्थापना कर सकते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं। उनकी कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर होने लगते हैं।
लाल रंग की मिठाई
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन अगर दान में मिष्ठान दे रहे हैं तो एक बात ध्यान में रखें। इस दिन किसी भी मीठी वस्तु का दान न करें। मान्यता है कि जिस वस्तु का दान किया जाता है उसका कभी भी सेवन नहीं करना चाहिए। लेकिन मंगलवार को अगर जरूरतमंदों और असहायों को लाल रंग की मिठाई बांटी जाए तो जीवन में सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।