Dussehra 2019: रावण संहिता के ये उपाय करवाएंगे धन की प्राप्ति, चमकेगी आपकी किस्मत
By: Ankur Tue, 08 Oct 2019 08:10:03
आज आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि हैं जो कि विजयादशमी के रूप में मनाई जाती हैं। इस दिन पूरे देशभर में रावण का दहन किया जाता हैं। रावण एक राक्षस था जिसका वध भगवान श्रीराम ने किया था। लेकिन इसके बावजूद भी भगवान राम द्वारा रावण के गुणों की प्रशंसा की जाती थी क्योंकि वह महा ज्ञानी और विलक्षण प्रतिभा वाला था। रावण को ज्योतिष और तंत्र विद्या में महारत हासिल थी और उसने रावण संहिता की रचना की थी। आज हम आपको रावण संहिता के ही कुछ उपाय बताने जा रहे हैं जो आपको धन की प्राप्ति करवाएंगे और आपकी किस्मत चमकाएँगे। तो आइये जानते हैं इन उओयों के बारे में।
- रावण संहिता के अनुसार समाज में अपना यश बढ़ाने के लिए बिल्व पत्र को पीसकर चंदन लगाना चाहिए।
- धन से संबंधित सभी समस्याओं के निदान के लिए “ॐ सरस्वती ईश्वरी भगवती माता क्रां क्लीं श्रीं श्रीं मम धनं देहि फट् स्वाहा” इस मंत्र का जाप लगातार 40 दिनों तक करने से महालक्ष्मी की कृपा बढ़ती है।
- अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए लगातार 21 दिनों तक लगातार रूद्राक्ष की माला लेकर ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नम: ध्व: ध्व: स्वाहा’ मंत्र का जाप करना चाहिए।
- रावण ने रावण संहिता में दूर्वा को बहुत ही चमत्कारी माना गया है। धन प्राप्ति के लिए दूध में दूर्वा घास को माथे पर तिलक करने से धन की प्राप्ति होती है।