ज्‍योतिष के ये उपाय दिलाएंगे कर्ज की चिंता से मुक्ति, जानें और आजमाए

By: Ankur Mundra Sat, 30 May 2020 09:59:54

ज्‍योतिष के ये उपाय दिलाएंगे कर्ज की चिंता से मुक्ति, जानें और आजमाए

कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्‍यवस्‍था को बहुत नुकसान हुआ हैं। इसका गहरा असर हर व्यक्ति पर पड़ा हैं। हर तबके को अपने काम से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा हैं। कई लोगों को इसके चलते कर्ज लेना पड़ा हैं और अब उनके सामने इसे चुकाने की बड़ी चिंता हैं। कर्ज की समस्‍या से इस वक्‍त हर कोई जूझ रहा है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से कर्ज की चिंता से मुक्ति पाई जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,relief from debt,measures of debt,lockdown,coronnavirus ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, कर्ज मुक्ति उपाय, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

मां लक्ष्‍मी पूजन

शुक्रवार को पूरे परिवार के साथ बैठकर मां लक्ष्‍मी की विधि विधान से पूजा करें। पूजा में प्रसाद के रूप में खीर जरूर बनाएं और मां लक्ष्‍मी का भोग लगाएं। मां लक्ष्‍मी की पूजा करते समय श्रीयंत्र भी साथ रखना शुभ होता है। पूजा के बाद परिवार के सभी सदस्‍य एक साथ बैठकर प्रसाद के रूप में खीर खाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्‍मी आप पर प्रसन्‍न होंगी और आपके सारे कष्‍ट दूर होंगे।

कनकधारा स्‍त्रोत का पाठ करें

कनकधारा स्तोत्र का शास्त्रों में बेहद खास महत्व प्रदान किया गया है। माना जाता है कि इसके नियमित पाठ से धन संबंधी परेशानियां दूर हो जाती हैं। आदि शंकराचार्य द्वारा एक ऐसे ही मंत्र की रचना की गई थी, जिसके सही और नियमित उच्चारण से मां लक्ष्मी भी आपके ऊपर धन बरसाने के लिए विवश हो जाएंगी। इस मंत्र को कनकधारा स्तोत्र कहा जाता है। शुक्रवार को इसका पाठ जरूर करें।

astrology tips,astrology tips in hindi,relief from debt,measures of debt,lockdown,coronnavirus ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, कर्ज मुक्ति उपाय, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

मंगल स्तोत्र का पाठ करें

बजरंगबली की पूजा करके ऋण मोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। पाठ करते वक्‍त आप बजरंगबली की तस्‍वीर या प्रतिमा के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाकर रखें तो यह बहुत ही शुभ माना जाएगा। संकटमोचक हनुमानजी महाराज आपकी हर समस्‍या का समाधान कर सकते हैं।

गणेश स्तोत्र का पाठ करें

बुधवार को गणेश पूजा में आप गणेश स्तोत्र का पाठ जरूर करें। वहीं हर महीने पड़ने वाली संकष्‍टी चतुर्थी को भी आप चाहें तो व्रत कर सकते हैं। गणपति बप्‍पा की कृपा से आपका सारा कर्ज धीरे-धीरे खत्‍म होता चला जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com