ये आसान उपाय दिलाएंगे कर्जे से मुक्ति, दूर करेंगे सभी परेशानियां

By: Ankur Tue, 03 Sept 2019 08:00:13

ये आसान उपाय दिलाएंगे कर्जे से मुक्ति, दूर करेंगे सभी परेशानियां

हर व्यक्ति के जीवन में उतार-चढ़ाव आता ही हैं जिसमें वह सुख, दुख, लाभ, हानि से गुजरता हैं। लेकिन कई बार स्थिति इतनी विकट हो जाती हैं कि व्यक्ति को दूसरों से रूपये उधार लेने पड़ते हैं और समय के साथ-साथ कर्जा बढ़ता ही चला जाता हैं। ऐसी स्थिति में व्यक्ति को मेहनत के साथ किस्मत बदलने की भी जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपको कर्जे से मुक्ति मिलेगी और जीवन की सभी परेशानियां दूर होगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,relief from debt,remedies for debt ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, कर्ज हटाने के उपाय

- कर्ज से पीडित व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।

- कर्ज से पीडित व्य‍क्ति घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा नहीं चडता और दिए गए धन की डूबने की सम्भावना भी कम रहती है।

- कर्ज से पीडित व्य्क्ति यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा।

- कर्जा उतारने के लिए सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देना ठीक रहता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,relief from debt,remedies for debt ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, कर्ज हटाने के उपाय

- कर्ज से पीडित व्यक्ति यदि बुधवार को स्नान पूजा के बाद गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।

- कर्ज से पीडित व्यक्ति पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।

- कर्ज से पीडित व्य‍क्ति बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सबसे पहले गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ काम करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।

- कर्ज से पीडित व्योक्ति हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें|

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com