जीवन में लगा हुआ हैं परेशानियों का जमावड़ा, ले इन ज्योतिषीय उपायों की मदद

By: Ankur Tue, 18 June 2019 07:45:38

जीवन में लगा हुआ हैं परेशानियों का जमावड़ा, ले इन ज्योतिषीय उपायों की मदद

हर व्यक्ति चाहता है कि उसका जीवन परेशानियों से मुक्त हो और खुशियों से भरा हो। लेकिन व्यक्ति के जीवन में कब क्या हो जाए इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। जी हाँ, व्यक्ति के जीवन में कई परेशानियाँ आती हैं और वह उनसे छुटकारा पाना चाहता हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ज्योतिषीय उपायों की मदद लेने की जो इन परेशानियों को दूर करें। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लाए हैं जो आपके जीवन की महत्वपूर्ण परेशानियों का हल बनते हैं। तो आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।

जीवन में पैसों की परेशानी
यदि किसी इंसान के जीवन में बार बार परेशानी आ रही है तो उसे 21 शुक्रवार तक 10 वर्ष से कम आयु की पांच कन्याओं को भोजन करवाना चाहिये। इससे तुरंत ही उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार आने लगेगा।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,solution to problems ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोन-टोटके, ज्योतिषीय उपायों से परेशानियों का हल

दुकान या व्यापार अच्छा नहीं चल रहा है
यदि आप किसी दुकान के मालिक हैं और आपका व्‍यापार अच्‍छा नहीं चल रहा है तो शुक्ल पक्ष के दिन दुकान के दरवाजे के बाहर प्रात: थोड़ा सा आटा बिखेर दें। मगर ध्‍यान रखें कि ऐसा करते हुए आपको कोई देख न ले। यह उपाय करने से व्यापार लाभ होने लगता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,solution to problems ,ज्योतिष उपाय, ज्योतिष उपाय हिंदी में, टोन-टोटके, ज्योतिषीय उपायों से परेशानियों का हल

लड़की के जल्‍द विवाह के लिये
यदि किसी लड़की या फिर आपकी बेटी के विवाह में परेशानी आ रही या फिर शादी की बात पक्‍की होते होते रुक जा रही है तो पांच नारियल लेकर इन्हें किसी सोमवार के दिन शिवलिंग के आगे रखकर 'ऊं श्री वर प्रदाय श्री नम:" का 108 बार पाठ करें। पाठ के बाद उसी मंदिर में नारियल छोड़ दें। इससे विवाह में आ रही बाधाएं समाप्त होती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com