आपके भाग्यशाली जीवन का संकेत देते है तलवे, दर्शाते है धन का आगमन

By: Ankur Fri, 30 Aug 2019 06:41:11

आपके भाग्यशाली जीवन का संकेत देते है तलवे, दर्शाते है धन का आगमन

हिन्दू धर्म में हस्तरेखा का बड़ा महत्व मान जाता हैं जिसकी मदद से व्यक्ति के भाग्य और भविष्य के बारे में जाना जा सकता हैं। इसके लिए व्यक्ति के हाथों की लकीरों को देखा जाता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि हथेली की तरह ही तलवों की लकीरें भी कई संकेत देती हैं और आपके जीवन के बारे में बताती हैं। आज हम आपको तलवों के कुछ ऐसे ही संकेत की जानकारी देने जा रहे हैं जो जीवन में धन का आगमन दर्शाते हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,lucky sign of foot,sign shows money in life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, तलवों के शुभ संकेत, संकेत दर्शाते है धन

- अगर किसी का तलवा सपाट है तो वह खुले विचारों वाला और महत्वाकांक्षी व्यक्ति होता है। ज्योतिष शास्त्र में ऐसे पैरों को भाग्यशाली माना जाता है।

- जिस किसी का तलवा गोल, गुलाबी और चिकना होता है वह व्यक्ति बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे व्यक्ति जीवन में सम्मानित होते हैं।

- अगर किसी व्यक्ति के दोनो पैरों के तलवों को मिलाने पर उनके बीच में गोल आकृति बने तो ऐसे व्यक्ति धनवान होते हैं।

- जिन व्यक्तियों के पैर के अंगूठे के बीच में स्वास्तिक का निशान पाया जाता है ऐसे व्यक्ति समाज में बहुत ऊंचा पद प्राप्त करते हैं इनका मान सम्मान हमेशा बना रहता है।

- अगर तलवे में एड़ी से निकलकर कोई सीधी रेखा अंगूठे तक पहुंच रही है तो यह धन के मामले में बड़ा ही शुभ है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com