मंगलवार के दिन किए गए ये 6 काम लाते हैं जीवन में परेशानियां

By: Ankur Mundra Tue, 16 June 2020 09:17:48

मंगलवार के दिन किए गए ये 6 काम लाते हैं जीवन में परेशानियां

मंगलवार का दिन पवनपुत्र हनुमान को समर्पित होता हैं और सभी आज के दिन हनुमान जी की सेवा के लिए कई काम करते हैं। लेकिन इसी के साथ ही यह जानना भी जरूरी हैं कि मंगलवार के दिन कौनसे काम नहीं किए जाने चाहिए। जी हाँ, कुछ काम ऐसे होते हैं जिन्हें मंगलवार के दिन करने से मंगल का अशुभ प्रभाव पड़ता हैं और जीवन में परेशानियों का आगमन होता है। तो आइये जनते हैं उन काम के बारे में जो मंगलवार के दिन नहीं किए जाने चाहिए।

निवेश करना

आप किसी शुभ काम की शुरूआत मंगलवार के दिन कर सकते हैं लेकिन इस दिन किसी चीज में निवेश ना करें। इससे योजना सफल नहीं हो पाती है या धन का नुकसान होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,troubles in life,tuesday prohibited work,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन की परेशनियां, मंगलवार को वर्जित काम, हनुमान जी

ना करें लेन-देन

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार, मंगलवार के दिन उधार लेन-देन नहीं करना चाहिए। इस दिन लिए गए कर्ज का चुकाना और दिए गए धन का वापिस मिलना कठिन हो जाता है।

काले रंग के कपड़े पहनना

भूलकर भी इस दिन काले वस्त्र न पहनें। माना जाता है इससे शनि का प्रभवा बढ़ता है। मंगलवार को लाल वस्त्र धारण करना चाहिए और दान भी लाल ही करना चाहिए।

astrology tips,astrology tips in hindi,troubles in life,tuesday prohibited work,lord hanuman ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जीवन की परेशनियां, मंगलवार को वर्जित काम, हनुमान जी

बाल कटवाना अशुभ

मंगलवार के दिन बाल कटवाना, शेविंग या नाखून काटने से भी बचना चाहिए। मान्यता है कि इसका असर आपके मस्तिष्क पर होता है और इससे धन और बुद्धि की हानि होती है।

धारदार सामान खरीदना

धारदार सामान, जैसे छुरी, कांटा, कैंची की खरीददारी भी मंगलवार को न करें। माना जाता है कि इस दिन धारदार चीजों की खरीदारी से परिवार में कलह-कलेश बढ़ता है।

नॉनवेज का सेवन

मंगलवार के दिन भूलकर भी मांसाहारी भोजन का सेवन न करें। माना जाता है कि इससे परिवार व आपके सामाजिक जीवन पर नकारात्मक पड़ता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com