ये 6 संकेत देते हैं होने वाली अनहोनी का अंदेशा, जानें और सतर्क रहें

By: Ankur Fri, 28 June 2019 07:34:17

ये 6 संकेत देते हैं होने वाली अनहोनी का अंदेशा, जानें और सतर्क रहें

व्यक्ति के जीवन में शुभ-अशुभ समय तो चलता ही रहता हैं। शुभ समय व्यक्ति के जीवन में खुशियाँ लेकर आता हैं और अशुभ समय विपदाओं का कारण बनता हैं। ऐसे में व्यक्ति चाहता हैं कि बुरे समय का उसे पहले से पता चल जाए ताकि वह सतर्क रह सकें। हांलाकि व्यक्ति अशुभ समय चाहता ही नहीं हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि अशुभ समय आने से पहले कुछ संकेत ऐसे होते हैं जो दर्शाते हैं कि अनहोनी होने वाली हैं। आज हम आपको उन्हीं संकेतों की जानकारी देने जा रहे हैं जिन्हें जानकर आप समय पर सतर्क हो सकें और अशुभ समय का सामना कर सकें।

astrology tips,astrology tips in hindi,signals of bad times,bad time of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जिंदगी का बुरा समय, बुरे समय के संकेत, जीवन के संकेत

- जब घर की छत से अचानक प्लास्टर टूट कर गिरने लगे और दीवारों में दरारें दिखने लगे तो यह संकेत आपके लिए अशुभ हो सकता है।

- जब किसी शुभ अवसर पर समस्या उत्पन्न होने लगे तो समझ जाएं कि आने वाले साल में आपके ऊपर विपत्ति के बादल मंडरा सकते हैं। इस संकट को दूर करने के लिए अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ अवश्य करवाएं।

- अचानक जब कभी आपके छत या आंगन में कोई हड्डी की टुकड़ा आकर गिर जाए तो आने वाले समय में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,signals of bad times,bad time of life ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, जिंदगी का बुरा समय, बुरे समय के संकेत, जीवन के संकेत

- जब अचानक बार-बार आपकी घड़ी बंद होने लगे, उसका शीशा टूटने लगे या फिर खिड़कियों पर लगे कांच के शीशे चटकने लगे तो समझ जाएं आपके ऊपर और आपके परिवार के ऊपर कोई गंभीर संकट आ सकता है।

- दूध को ऊबालते समय बार-बार दूध का गिर जाए तो यह भी अशुभ संकेत होता है।

- जब रसोई में रखे कांच के बर्तन टूटने लगें तो समझ जाना चाहिए कि आपके ऊपर कोई बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com