सोमवार को करें ये 5 काम, भगवान शिव की कृपा से बदलेंगे दिन

By: Ankur Mon, 22 Oct 2018 12:07:16

सोमवार को करें ये 5 काम, भगवान शिव की कृपा से बदलेंगे दिन

सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित हैं और उनकी पूजा और आराधना के लिए जाना जाता हैं। अविवाहित लडकियाँ तो सोमवार का व्रत रखती है ताकि उन्हें शादी एक लिए अच्छा लड़का मिले। आज हम आपको शास्त्रों में उल्लेखित कुछ ज्योतिषीय उपाय बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से भगवान शिव की कृपा पाई जा सकती है और जीवन में आ रहे कष्टों का निवारण किया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं सोमवार को किये जाने वाले उपायों के बारे में।

* सोमवार यानी भगवान शिव का दिन और सोम यानी चंद्रमा का दिन। तो इस दिन सुबह उठकर आप भगवान शिव के दर्शन कर शिव चालीसा या शिवाष्टक का पाठ कर सकते हैं। इससे भगवान शिव जल्दी प्रसन्न होते हैं और आपकी समस्याएं अपने आप हल होती जाती हैं।

astrology tips,lord shiva,shiva worship,shiva chalisa,shivpuraan,do these work on monday ,भगवान शिव, शिव की पूजा, शिव चालीसा, शिवपुराण, सोमवार के उपाय, सोमवार के टोटके

* दांपत्य जीवन में परेशानी आ रही हो या विवाह में बाधा आ रही हो तो सोमवार की सुबह गौरी-शंकर रुद्राक्ष शिवजी के मंदिर में चढ़ाएं।

* सुबह बेलपत्र (बिल्व) पर सफेद चंदन की बिंदी लगाकर मनोरथ बोलकर शिवलिंग पर अर्पित करें।

* सोमवार के दिन सुबह किसी शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर दूध चढ़ाएं। यह दूध किसी तांबे के बर्तन में लाकर अपने व्यवसाय स्थल में पूर्ण श्रद्धा के साथ छिड़क दें और 'ॐ नम: शिवाय:' का जप करते रहें। आपके व्यवसाय में वृद्धि होगी।

* 'ॐ नमो धनदाय स्वाहा' किसी शिव मंदिर में जाकर रुद्राक्ष की माला से इस मंत्र का 11 माला जप करें। इस मंत्र का जप करने से धन में वृद्धि होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com