ये 5 वृक्ष दिलाएंगे आपको कर्ज से मुक्ति, जानें उपाय

By: Ankur Sat, 07 Mar 2020 08:09:56

ये 5 वृक्ष दिलाएंगे आपको कर्ज से मुक्ति, जानें उपाय

वर्तमान समय के इस मंदी के दौर में कई ऐसे मौके आते है जब लोगों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कर्ज लेना पड़ता है जिसे उतारने में उनकी पूरी जिंदगी गुजर जाती हैं। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में बताई गई बातें आपके बहुत काम की साबित होती हैं। ज्योतिष के अनुसार उचित वार और उचित नक्षत्र में कर्ज नहीं लिया है तो उसका उतरना भी बहुत कठिन हो जाता है। इसलिए आज हम आपके लिए वृक्षों से जुड़े कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जो आपको कर्ज से मुक्ति दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

Holi 2020 : होली के त्यौंहार पर अपनाए ये टिप्स, जीवन में आएगी सकारात्मकता

इन 5 वस्तुओं को भूलकर भी ना रखें घर पर, बना रहेगा जीवन में दुर्भाग्य

केले के पेड़ का उपाय

केले का पेड़ काफी पवित्र माना जाता है और कई धार्मिक कार्यों में इसका प्रयोग किया जाता है। भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी को केले का भोग लगाया जाता है। कर्ज से मुक्ति और समृद्धि के लिए प्रति गुरुवार को केले के पेड़ की पूजा करना चाहिए। तुलसी और केले का पौधा घर में रखने से हमेशा बरकत बनी रहेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,freedom from debt,trees remedy ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, पेड़ के उपाय

नारियल का वृक्ष

एक नारियल पर चमेली का तेल मिले सिन्दूर से स्वस्तिक का चिह्न बनाएं। कुछ भोग (लड्डू अथवा गुड़-चना) के साथ हनुमानजी के मंदिर में जाकर उनके चरणों में अर्पित करके ऋणमोचक मंगल स्तोत्र का पाठ करें। तत्काल लाभ प्राप्त होगा। कारोबार में लगातार घाटा हो रहा हो तो गुरुवार के दिन एक नारियल सवा मीटर पीले वस्त्र में लपेटकर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पाव मिष्ठान्न के साथ आस-पास के किसी भी विष्णु मंदिर में अपने संकल्प के साथ चढ़ा दें। तत्काल ही व्यापार चल निकलेगा।

बिल्व का वृक्ष

जिस घर में एक बिल्व का वृक्ष लगा होता है उस घर में लक्ष्मी का वास बतलाया गया है। इसके अलावा नीले फूल वाली कृष्णकांता की बेल से आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं। घर की पूर्व दिशा में गुलाब, चंपा, गूलर, चमेली, बेला, दुर्वा, तुलसी आदि के पौधे लगाने चाहिए। इससे शत्रुनाश, धनसंपदा की वृद्धि व संतति सुख प्राप्त होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,freedom from debt,trees remedy ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, कर्ज से छुटकारा, पेड़ के उपाय

बरगद का उपाय

बरगद के एक पत्ते पर आटे का दीया जलाकर उसे मंगलवार को किसी भी हनुमान मंदिर या पीपल के वृक्ष के नीचे रख आएं। इस उपाय से कर्ज से छुटकारा मिलेगा। अश्लेषा नक्षत्र में बरगद का पत्ता लाकर अन्न भंडार में रखें, भंडार भरा रहेगा। हल्दी की गांठें, पान पत्ता और सुपारी तिजोरी में रखने से धन का भंडार बना रहेगा।

पीपल का उपाय

श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल के वृक्ष पर चढ़ाना चाहिए। यह कार्य नियमित रूप से 7 शनिवार को किया जाना चाहिए और शनिवार के दिन ही पीपल के नीचे दिया जलाना चाहिए। इस उपाय से कर्ज से छुटकारा मिलेगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com