वास्तु की ये 5 बातें बनेगी आपके सुखी जीवन का मंत्र
By: Ankur Mundra Wed, 10 June 2020 11:58:36
हर व्यक्ति जीवन में सुखी रहना चाहता हैं जिसका असर उसकी सेहत पर भी पड़ता हैं। वास्तु में इसको लेकर कई बातें बताई गई हैं जो आपके सुखी जीवन को गति देती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको वास्तु की कुछ ऐसी बातों की जानकारी देने जा रहे हैं जो आपके सुखी जीवन का मंत्र बनती हैं और जीवन में सकारात्मकता लाते हुए खुशियों का संचार करती हैं। तो आइये जानते है इन वास्तु टिप्स के बारे में।
तस्वीर की तरफ मुंह करके बैठना
कमरे में किसी भी प्रकार की कोई तस्वीर है, तो उसकी तरफ मुख करके नहीं बैठना चाहिए। ऐसा करने से आपकी एकाग्रता में रुकावट पैदा होती है।
नमक वाले पानी से पोछा
तन और मन की तंदरुस्ती के लिए हफ्ते में एक बार घर में नमक वाला पोछे से पानी लगाएं। एक बाल्टी में एक चम्मच नमक काफी रहेगा। नमक वाले पानी से लगाया गया पोछा, घर से सारी नेगेटिव एनर्जी दूर कर देगा।
खिड़की की तरफ पीठ करना
वास्तु के अनुसार खिड़की की तरफ पीठ करके बैठने से आपके अंदर नेगेटिव एनर्जी प्रवेश करती है। अगर आप उस कमरे में खिड़की की तरफ पीठ करके बैठते हैं, तो आपके माइंड में कभी भी गुड आइडियाज नहीं आएंगे।
कमरे में आइना
कमरे में आइऩा रखने से पति-पत्नि के बीच सदैव लड़ाई-झगड़े की स्थिति बनी रहती है। अगर कमरे में शीशा रखना जरूरी हो तो, उसे कमरे के वॉशरूम तक ही सीमित रहने दें।
दरवाजे की तरफ मुख करना
जो लोग दरवाजे की तरफ मुंह करके सोते हैं, उनके जीवन में अचानक से घटनाएं घटित होती रहती हैं। ऐसे लोगों के जीवन में उतार-चढ़ाव अधिक देखने पड़ते हैं।