ये 5 संकेत दर्शाते हैं आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा, होंगे धनवान

By: Ankur Mundra Wed, 27 May 2020 08:12:38

ये 5 संकेत दर्शाते हैं आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा, होंगे धनवान

लॉकडाउन के इस समय में लोग पैसे की चिंता में परेशान हैं और बचत पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं। हांलाकि दुकानें अब खुलने लगी हैं लेकिन इसे पटरी पर आने में समय लगेगा। ऐसे में सभी की चाहत होती हैं कि उनपर मां लक्ष्मी की कृपा बने और उनके घर में बरकात आए। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आप पर मां लक्ष्‍मी की कृपा को दर्शाते हैं और धनवान होने की ओर इशारा करते हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।

घर के लोगों का व्‍यवहार हो ऐसा

जब देवी लक्ष्मी की कृपा होती है और उनका घर में आगमन होता है तो सबसे पहले लोगों के व्यवहार में बदलाव आने लगता है। मन-मुटाव, राग-द्वेष, अहंकार की भावना कम होने लगती है और परिवार में आपसी प्रेम, सद्भाव बढ़ जाता है। घर में पति-पत्नी के बीच तालमेल बढ़ता हैं और उनके बीच कलह का माहौल नहीं रहता। इसलिए जब यह आभास होने लगे कि परिवार में सद्भाव और प्रेम बढ़ने लगा है तो समझ लीजिए की आपके ऊपर देवी लक्ष्मी की कृपा होने वाली है।

astrology tips,astrology tips in hindi,grace of maa lakshmi,good signs ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी की कृपा, शुभ संकेत

चींटियों का इस प्रकार से दिखना

अगर कभी आपको काली चींटी मुंह में चावल का दाना ले जाते हुए दिखे तो इसे बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। अक्षत मां लक्ष्‍मी को प्रिय हैं, इसलिए इसे धन से जोड़कर देखा जाता है। वहीं लाल चीटिंयों का घर में दिखना अच्‍छा नहीं होता है। कहते हैं लाल चींटियां अगर घर में दिखें तो आपके ऊपर कर्ज बढ़ता है।

दो मुंह वाला सांप दिखे

अगर कभी आपके घर में दो मुंह वाला सांप दिखे तो यह बहुत ही शुभ संकेत है। इनका घर में निकलना बड़ा ही शुभ माना गया है। यह सांप विषैला नहीं होता है। इसे कभी भी मारने का प्रयास नहीं करना चाहिए बल्कि जाने के लिए रास्‍ता छोड़ देना चाहिए। ऐसे सांप का आना अपने साथ रुपये-पैसे लेकर आता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,grace of maa lakshmi,good signs ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, मां लक्ष्मी की कृपा, शुभ संकेत

कोयले बोले छत पर

कोयल के कूकने की आवाज जहां कानों में मीठे स्‍वर घोल देती है वहीं इसे धन की दृष्टि से बहुत ही शुभ माना जाता है। कोयल के कूकने के समय और दिशा पर भी शुभ और अशुभ निर्भर करता है। माना जाता है कि अगर कोयल की सुबह के वक्‍त दक्षिण पू्र्व दिशा से सुनाई दे तो नुकसान होता है। लेकिन शाम के समय सुनाई दे तो कोई खुशखबरी मिलती है। वहीं दोपहर में भी कोयल का बोलना शुभ माना जाता है। खास तौर पर अगर आप किसी जरूरी काम से जा रहे हों तो। वहीं आम के पेड़ पर बैठकर कोयल का कूकना लक्ष्‍मी के आगमन का संकेत माना जाता है।

छिपकली का इस अंग पर गिरना

अगर कभी अचानक से छिपकली आपके दाएं हाथ पर गिरकर अचानक से ऊपर की ओर चढ़ने की कोशिश करे तो समझ लीजिए कि आपकी तरक्‍की के रास्‍ते खुलने वाले हैं और आपको कहीं से रुका हुआ पैसा मिलने वाला है। दिखने में छिपकली भले ही गंदी लगती है, लेकिन अपने साथ धन का संकेत लेकर आती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com