बुरे समय की ओर इशारा करते हैं ये 5 संकेत, जानें और रहें सावधान
By: Ankur Mundra Sat, 11 Apr 2020 06:39:43
अक्सर देखा जाता हैं कि जब भी कोई विपत्ति आती हैं तो कहा जाता हैं कि अगर पहले पता होता तो हम संभल जाते। जीवन में समय-समय पर कई विपत्तियों और बुरे समय का सामना करना पड़ता है। ऐसे में ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे संकेत बताए गए हैं जो आपके आने वाले बुरे समय की ओर इशारा करते हैं जिनका आंकलन कर सावधान हुआ जा सकता हैं और परेशानियों से बचा जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन संकेतों के बारे में।
खुदाई में मरा हुआ जीव
अगर जमीन की खुदाई करते समय कोई मरा हुआ जीव मिलता है या सांप दिखाई देता है, तो यह आने वाले बुरे समय की ओर इशारा करता है।
घायल पक्षी
यदि आपके घर के आंगन में कोई पक्षी घायल होकर गिर जाता है, तो यह आने वाले समयमें होने वाली दुर्घटना का संकेत है।
कुत्ते का रोना
अगर कोई कुत्ता किसी घर के मुख्य द्वार के सामने मुंह करके रोता है, तो इ सका मतलब है संबंधित घर में कोई समस्या आने वाली है या यह किसी की मृत्यु का संकेत भी हो सकता है।
काले चूहों की बढ़ती संख्या
अगर घर में अचानक से काले चूहे ज्यादा संख्या में आने लगे हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ रही है, तो यह इशारा करता है, कि निकट भविष्य में कोई विपत्ति आने वाली है।
हड्डियां निकलना
अगर घर के आसपास खुदाई में हड्डियां निकलती हैं, तो यह उस भूमि के अशुभ होने का संकेत है।