वास्तु के इन 4 आसान उपायों से दूर होगी पैसो की तंगी, जानें और आजमाए
By: Ankur Mundra Mon, 08 June 2020 11:38:44
लॉकडाउन की वजह से लोगों को पैसों की बचत की समझ आई हैं कि किस तरह जरूरत के समय पैसों की बचत काम आती हैं। हांलाकि लॉकडाउन की वजह से कई लोगों को अपनी नौकरी और व्यवसाय में नुक्सान उठाना पड़ा हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी का सामना करना स्वाभाविक हैं। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए वास्तु के कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से पैसो की तंगी को दूर किया जा सकें। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
चांदी का सिक्का
घर में यदि पैसों की तंगी रहती है तो, चांदी, मिट्टी या कांच की बनी एक कटोरी लें, उसमें छोटा सा चकौर आकार का सिक्का रख दें। इस कटोरी को ऊपर तक पानी से भर दें। पानी भरने के बाद घर की उत्तर दिशा में रख दें। कटोरी में भरे पानी को हर रोज बदलना है। ऐसा हर रोज करने से धीरे-धीरे घर में पैसों की हर प्रकार की तंगी दूर हो जाएगी।
पहली रोटी गाय को
हर रोज खाना पकाते वक्त पहली रोटी गाय के लिए और रात की आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालें। इस उपाय को करने से घर में पैसों की तंगी कभी नहीं होगी।
नार्थ ईस्ट में दीपक
घर की यह दिशा जल की दिशा मानी जाती है, अगर आप इस दिशा में दीपक जलाएंगे तो घर की शांति पर बुरा असर डलेगा। ईशान कोण आपके दिमाग से भी नाता रखता है, इस वजह से अच्छे और पॉजिटिव आइडियाज के लिए घर की इस दिशा में आपको कभी भी दीपक नहीं जलाना चाहिए। इससे घर की आमदनी पर बुरा असर पड़ता है। घर मे दीपक जलाने के लिए साउथ ईस्ट दिशा का चुनाव करें। इस दिशा में दीया जलाने से घर में हर प्रकार का सुख भागा चला आएगा।
केसर के छींटे
घर में पैसों की बरकत बनी रहे, ऐसे में घर में पैसे रखने वाली जगह पर हर गुरूवार को छींटे मारने चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी खुश होती हैं, और उनका आशीर्वाद सदैव आपके ऊपर बना रहता है।