आने वाले साल में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ये 4 उपाय बनाएंगे आपकी किस्मत

By: Ankur Mon, 30 Dec 2019 12:27:10

आने वाले साल में कभी नहीं होगी पैसों की कमी, ये 4 उपाय बनाएंगे आपकी किस्मत

नए साल की शुरुआत होने वाली हैं और सभी चाहते हैं कि आने वाले दिनों में उनका समय बहुत शुभ हो और कभी भी आर्थिक परेशानी ना उठानी पड़े। ऐसे में आपको मेहनत के साथ किस्मत चमकाने की भी जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे उपाय लेकर आए हैं जिनकी मदद से किस्मत को चमकाया जा सकता हैं और कभी भी पैसों की कमी नहीं आएगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

चावल के दाने

चावल शुभ गुण का प्रतीक हैं। चुटकी भर चावल किसी गोल्डन पेपर में डालकर यदि आप अपने पास रखते हैं, तो आने वाले नए साल में आप बेवजह के खर्च से बच जाएंगे। सेहत के लिहाज से यह टोटका बहुत शुभ माना जाता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,shortage of money,good fortune ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिषीय उपाय, पैसों की कमी, किस्मत चमकाने के उपाय

माता-पिता का दिया हुआ नोट

वास्तु के अनुसार बड़े बुजुर्गों से मिला नोट या फिर सिक्का भी आपकी किस्मत खोल सकता है। यदि आपके पास दादी-नानी या फिर माता-पिता द्वारा दिया गया कोई खास सिक्का या नोट है तो उस पर केसर का तिलक लगाकर अपने पर्स में रखें। ऐसा करने से लक्ष्मी देवी आपके ऊपर सदा प्रसन्न रहेंगी।

धनिया के बीज

2020 की शुभ शुरुआत के लिए अपने पास आज से ही धनिया के बीज रखें। बीज रखते वक्त गोल्डन पेपर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपके आने वाले साल की शुरुआत पूरी तरह खुशियों भरी होगी।

पीपल का पत्ता

पीपल का पत्ता शुभ मुहूर्त का प्रतीक माना जाता है। वास्तु के अनुसार जो लोग रोजाना पीपल की पूजा करते हैं, उनके जीवन में कभी कंगाली नहीं आती। साथ ही यदि आप एक पीपल का पत्ता अपने पास रखते हैं तो यह आपके आने वाले नए साल के लिए काफी शुभ माना जाएगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com