ये 7 सपने जुड़े है आपकी जिंदगी से, जानें कहीं आपके लिए खतरा तो नहीं

By: Ankur Thu, 22 Aug 2019 08:58:39

ये 7 सपने जुड़े है आपकी जिंदगी से, जानें कहीं आपके लिए खतरा तो नहीं

रात को सोने के बाद सभी सपने देखते हैं। किसी-किसी को तो हर रोज सपने आते हैं। सपनों में फर्क यह होता हैं कि सभी को अपने सपनों में कुछ अलग दिखाई देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके द्वारा देखे गए हर सपने का कुछ मतलब होता हैं जो आपकी जिंदगी से जुड़ा होता हैं। आज हम आपको स्वप्न्शास्त्र में बताए गए कुछ ऐसे सपनों का तात्पर्य बताने जा रहे हैं जो आमतौर पर सभी के द्वारा देखे जाते हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

मरने का सपना देखना
कई बार सपने में अपनी मौत दिखाई देती है। लेकिन यह सपना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप अपनी किसी बुराई को छोड़ कर आगे बढ़ने के लिए तैयार हैं। सपने में किसी दूसरे की मृत्यु होते देखना शुभ माना जाता है। इसका मतलब आपके जीवन में कुछ नया होने वाला है।

astrology tips,astrology tips in hindi,connection between dream and astrology,meaning of dream ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सपने और ज्योतिष का जोड़, सपनों का महत्व, सपनों का अर्थ

बार-बार गिरने का सपना देखना
सपने में अगर आप बार-बार ठोकर खाकर गिरे तो समझिए आपकी कोई बड़ी परेशानी का अंत जल्द ही होने वाला है।

देरी से पहुंचना या ट्रेन का छूटना
कहीं पर देर से पहुंचने का सपना देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आप विशेष कार्य को लेकर बेहद गंभीर और उत्साही हैं।

ऊंचाई से गिरने का सपना देखना
सपने में किसी ऊंची जगह से गिरते हुए सपना देखना इस बात की ओर इशारा करता है कि आपके मन में कोई गलत काम करने की मंशा चल रही है। यह फिर किसी बात को लेकर आपके मन में कोई डर है।

astrology tips,astrology tips in hindi,connection between dream and astrology,meaning of dream ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, सपने और ज्योतिष का जोड़, सपनों का महत्व, सपनों का अर्थ

पीछा करने का सपना देखना
यह सपना इशारा करता है कि आप किसी काम से पीछा छुड़ाना चाहते है या ऐसे काम को नजरअंदाज करना चाह रहे हैं।

सपने में दांत का टूटना
सपने में दांत को टूटते हुए देखना अशुभ होता है। दांतों का संबंध आत्मविश्वास से होता है। ऐसे सपने व्यक्ति को बहुत परेशान करते हैं।

पानी का सपना देखना
सपने में पानी देखना आपकी किसी परेशानी का जल्द ही अंत होने वाला है इस बात की ओर इशारा करता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com