वृषभ राशिफल 8 मार्च: आज काम-काज में छोटी-मोटी अड़चनें बनी रहेंगी
By: Priyanka Maheshwari Sun, 08 Mar 2020 07:28:30
आज काम-काज में छोटी-मोटी अड़चनें बनी रहेंगी। आप जितना अधिक भागदौड़ करेंगे उतनी ही समस्याएं उलझ जाएंगी। यात्रा के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। खर्चा व परेशानी ही हाथ लगेगी। किसी होते हुए काम से एकाग्रता भंग हो जाएगी और आप अचानक बीच में ही छोड़ सकते हैं। आर्थिक दबाव यथावत बना रहेगा। आप नए साधन जुटाने की चिंता ज्यादा करेंगे। व्यक्तिगत रिश्तों में अत्यंत सावधानी बरतें क्योंकि राहु-सूर्य की नजदीकी आपके लिए शुभ नहीं है। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की बहुत ही चिंता करनी पड़ेगी। कोई नई बात सामने आ सकती है। किसी समारोह में शामिल होने का अवसर मिलेगा और कई पुराने संबंध जीवित हो जाएंगे।
Holi 2020 : होली के त्यौंहार पर अपनाए ये टिप्स, जीवन में आएगी सकारात्मकता
Holi 2020 : होलिका दहन की रात के ये उपाय पूरी करेंगे हर मनोकामना