
काम-काज की गति में सुधार आयेगा। किसी अन्य की मदद लेंगे, भागीदारी के मामलों में भी लाभ की स्थिति में रहेंगे यद्यपि अंदर ही अंदर मनमुटाव सा रहेगा। समय भाग्यशाली बना है और आपके दैनिक लाभ में वृद्धि होगी, खर्चा भी ऊंचा ही रहेगा। संतान की ओर से बड़ी मांग आ सकती है। आज भाग-दौड़ खूब करेंगे, वाहन सुविधा बनी रहेगी, आपकी मेहनत का अच्छा फल आयेगा क्योंकि आप लोकप्रिय हो रहे हैं, जितने ज्यादा लोगों से मिलेंगे उतना ही लाभ होगा। काम-काज का विस्तार अगर दूसरे शहरों में हो भी तो आपके लाभ की सम्भावना भी ज्यादा है। पित्त संबंधी समस्याएं ज्यादा रहेंगी इसलिए मिर्च-मसाले का प्रयोग कम करें।














