दिन के अनुसार उपाय कर निकलें घर से बाहर, बनेंगे सभी कार्य

By: Ankur Mundra Mon, 18 May 2020 07:56:24

दिन के अनुसार उपाय कर निकलें घर से बाहर, बनेंगे सभी कार्य

आज लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा हैं और कई लोग अपने काम के लिए आज निकलने वाले हैं। हांलाकि बहुत जरूरी हैं तभी घर से बाहर निकलें। हर व्यक्ति जब भी अपने घर से बाहर निकलता हैं तो कामना करता हैं कि वह स्वस्थ रहें और उसके सभी काम बनें। ऐसे में ज्योतिष में दिन के अनुसार उपाय करने से जुड़ी जानकारी दी गई है जो आपको हर काम में सफलता दिलाने का काम करें। आज इस कड़ी में हम आपके लिए उन्हीं उपायों की जानकारी लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

सोमवार का उपाय

सोमवार को सफलता प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं और बहुत जरूर शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो शीशा जरूर देखकर निकलें। ऐसा करने से आपका कार्य जरूर पूरा हो जाएगा। ध्यान रहे कि शीशा टूटा ना हो।

astrology tips,astrology tips in hindi,measures according to the day,success in work ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दिन के अनुसार उपाय, काम में सफलता

मंगलवार का उपाय

मंगलवार को आप कोई शुभ कार्य करने के लिए जा रहे हैं तो आप मिष्ठान खाकर घर से बाहर निकलें। ज्योतिष के इस उपाय के करने से आपका दिन खुशनुमा बीतेगा। साथ ही शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर पान और लाल फूल चढ़ाएं।

बुधवार का उपाय

बुधवार को सबसे पहले गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें और उनको भोग लगाकर और घर से निकलते वक्त धनिया खाकर कोई भी शुभ कार्य करने के लिए निकलें। ऐसा करने से आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,measures according to the day,success in work ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, दिन के अनुसार उपाय, काम में सफलता

गुरुवार का उपाय

गुरुवार के दिन कोई भी शुभ कार्य करने के लिए घर से निकलते वक्त पीले रंग के कपड़े पहनें और जीरा खाएं। ऐसा करने से आपके सभी कार्य बनने लगते हैं और रुके हुए कार्य भी पूरे होते हैं। साथ ही ओम ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम: मंत्र का जप करें।

शुक्रवार का उपाय

शुक्रवार को सफलता प्राप्त करने के लिए सबसे पहले लक्ष्मीजी को लाल फूल अर्पित करें और घर से निकलते वक्त दही खाकर निकलें। ऐसा करने से आपके सभी कार्य बनने लगते हैं। साथ ही कार्य में कोई रुकावट नहीं आती हैं।

शनिवार का उपाय

शनिवार को ओम प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप करें और घर से निकलते समय अदरक खाकर निकलें। ऐसा करने से सभी बाधाएं दूर होंगी और आपको सफलता मिलेगी। साथ ही संभव हो तो नीला रूमाल भी अपने साथ रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com