हथेली की इन लकीरों से जानें किस क्षेत्र में संवरेगा आपका करियर

By: Ankur Mundra Mon, 20 Apr 2020 06:11:24

हथेली की इन लकीरों से जानें किस क्षेत्र में संवरेगा आपका करियर

हर कोई अपने करियर को लेकर चिंतित रहता हैं और इसके बारे में विचार करता हैं कि कौनसा क्षेत्र उनके लिए उचित साबित होगा जो सफलता प्रदान करें। ऐसे में आप हस्तरेखा ज्योतिष शास्त्र की मदद ले सकते हैं और अपनी हथेली की रेखाओं से जान सकते हैं कि आपके लिए किस क्षेत्र में करियर बनाना आपको सफलता दिलाएगा। हथेली पर बनने वाली रेखाओं से पता किया जा सकता हैं कि किस क्षेत्र में उन्नति प्राप्त की जा सकती हैं। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

- अगर आपकी हथेली पर बनी मस्तिष्क रेखा गहरी हो तो ऐसे व्यक्ति शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाते हैं।

- उभरा हुआ बुध और उस पर तीन चार खड़ी रेखाएं होने पर उस व्यक्ति को भाग्य का साथ मिलता है। ऐसे लोग चिकित्सक के पेशे में अपना करियर बनाते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,palmistry,career line in hand ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, हस्तरेखा ज्योतिष, करियर क्षेत्र

- अगर किसी व्यक्ति के भाग्यरेखा से निकलती हुई कोई रेखा सूर्य पर्वत की तरफ जाती हो तो ऐसे व्यक्ति को नौकरी में काफी मान-सम्मान मिलता है।

- हथेली पर उभरा हुआ शनि पर्वत बहुत ही शुभ माना जाता है। ऐसे में जिन जातकों की हथेली पर शनि पर्वत में उभार और उस पर खड़ी रेखाएं बनी हो तो ऐसे जातक इंजीनियर बनने में सफल होते हैं।

- जिस किसी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत में उभार और वहां पर बनी सूर्य रेखा गहरी हो ऐसे जातक उच्च पदों पर आसीन होता है। वह देश की प्रशासानिक सेवाओं में अपनी जिम्मेदारी निभाता है।

- हथेली पर सूर्य पर्वत का विशेष महत्व होता है। अगर किसी की हथेली पर सूर्य रेखा पर कोई चौकोर निशान बना हुआ होता है तो वह व्यक्ति राजनीति के क्षेत्र में सफल होता है।

- अगर किसी व्यक्ति की हथेली पर गुरु पर्वत उभरा हुआ होता है तो हस्तरेखा ज्योतिष के अनुसार ऐसा व्यक्ति शिक्षक के पेशे को अपनाता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com