नारियल का दान और बजरंग बाण का पाठ करेगा हर कष्ट का निवारण

By: Priyanka Maheshwari Mon, 17 July 2017 1:13:26

नारियल का दान और बजरंग बाण का पाठ करेगा हर कष्ट का निवारण

हनुमान जी की पूजा करने और उनके आशीर्वाद से दुखियों के हर कष्ट दूर हो जाते है इसीलिए हनुमान जी को संकटमोचन भी कहा जाता है, इनकी पूजा अर्चना से चमत्कारिक लाभ मिलते है। यही कारण है मंगलवार के दिन बजरंगबली की पूजा आराधना सच्चे मन से की जाए तो यह जल्दी ही शुभ फल प्रदान करते हैं

मंगलवार को नारियल का दान करें

अपने जीवन की सारी परेशानियों से निजात पाने के लिए घर के मंदिर में हर मंगलवार को हनुमान जी के नाम से एक नारियल चढ़ाएं और बाद में चढ़े हुए इस नारियल को दान कर दें। यह टोटका आपके जीवन के लिए शुभ फलदायक साबित हो सकता है।

बजरंग बाण का पाठ करें


आर्थिक समस्या के अलावा दूसरी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए आपको पूरे मन, वचन और कर्म से हनुमान जी की आराधना करनी चाहिए। इसके साथ ही 21 दिनों तक विधि-विधान से बजरंग बाण का पाठ करने से समस्त समस्याओं का अंत हो जाएगा और बजरंग बली की कृपा भी प्राप्त होगी।

हनुमान चालीसा का पाठ करें

अगर आपके जीवन में लगातार कंगाली जैसे हालात बने हुए हैं तो मंगलवार से लगातार 7 दिन तक पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का 108 बार पाठ करें. इस उपाय को करने से आपके बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे और धनलाभ होगा।

लम्बी आयु के लिए

अगर आप प्रातःकाल उठते ही बिना बिस्तर से उतरे हनुमान जी 12 नामों का 11 बार जाप करते है तो आपकी आयु में वृद्धि होती है। हनुमान जी के नाम के जप मात्रा से ही आप अपने शत्रुओं पर विजय प्राप्त कर सकते हो, इसके लिए आप हर रात सोने से पहले हनुमान जी के 12 नामों को जपें।

1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10 ॐ सीता शोक विनाशन
11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ दशग्रीव दर्पहा


भीषण रोग


चाहे कितना भी भीषण रोग क्यों ना हो हनुमान जी के 12 नामों का जाप आपके हर रोग का निवारण होता है. इसके लिए आप मंगलवार के दिन का चुनाव करें और उस दिन एक भोजपत्र पर लाल स्यहीं से हनुमान जी के 12 नामों को पढ़ते हुए लिखें। इस उपाय से शीघ्र ही आपको रोगों से मुक्ति मिलती है।

हनुमानजी को सिंदूर का चोला चढ़ाए

हनुमानजी को सिंदूर और तेल अर्पित करें। जिस प्रकार विवाहित स्त्रियां अपने पति या स्वामी की लंबी उम्र के लिए मांग में सिंदूर लगाती हैं, ठीक उसी प्रकार हनुमानजी भी अपने स्वामी श्रीराम के लिए पूरे शरीर पर सिंदूर लगाते हैं। जो भी व्यक्ति शनिवार को हनुमानजी को सिंदूर अर्पित करता है उसकी सभी इच्छाएं पूरी हो जाती हैं। अपनी श्रद्धा के अनुसार हनुमान मंदिर में बजरंग बली की प्रतिमा पर चोला चढ़वाएं। ऐसा करने पर आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com