छोटे लेकिन कारगर ज्योतिषिय उपाय दिलाएंगे आपको जीवन में सफलता

By: Ankur Wed, 21 Mar 2018 4:03:12

छोटे लेकिन कारगर ज्योतिषिय उपाय दिलाएंगे आपको जीवन में सफलता

जीवन में हर व्यक्ति को हर कार्य में सफलता की आवश्यकता होती हैं। सफलता सभी को अच्छी लगती हैं और इंसान अपने जीवन में कई सफलताएँ पाता हैं। लेकिन जब वह सफलता के मद में चूर हो जाता है तो सफलता उसके दामन से छिनने लगती हैं और उसे उसकी गलती का अहसास होता हैं। फिर वह व्यक्ति जीवन में आने वाली बाधाओं से निजात पाने के उपाय ढूंढता रहता हैं। आपके जीवन को बाधाओं से मुक्त करने और जीवन के हर मोड़ पर आपको सफलता दिलाने के लिए आज हम आपके लिए कुछ उपाय लेकर आये हैं। तो आइये जानते हैं इन ज्योतिषीय उपयोंके बारे में।

simple astrology tips,astrology tips,astrology ,ज्योतिषिय उपाय,जीवन में सफलता पाने के उपाय

* एक तांबे का कोई भी बर्तन ले और उसमें पानी भऱने के बाद थोड़ा सा चंदन मिला दें। उसके बाद उस पात्र को सिरहाने रख कर रात को सो जाएं। प्रातः उस जल को तुलसी के पौधे पर चढा दें।ऐसा करने से धीरे-धीरे परेशानी दूर होगी।

* घर या दुकान आदि में एक आलंकारिक फव्वारा रखे और उसके साथ एक मछली घर भी रखे जिसमें 8 सुनहरी मछलियां हो। इसे उत्तर या उत्तरपूर्व की ओर रखें। यदि कोई मछली मर जाए तो उसको निकाल कर नई मछली लाकर उसमें डाल दें।

* लाल गुलाब के ऐसे फूल ले जो पूरी तरह से खिल चुके हो।इसके बाद डेढ मीटर सफेद कपड़ा ले और बिछा दे और 21 बार गायत्री मंत्र का जाप करते हुए उन पांच गुलाब के फूलों को उसमें बांध दे। और बाग में इसे जल में प्रवाहित कर दे।

* प्रत्येक शुक्रवार को नियम से किसी भूखे को भोजन कराएं और रविवार के दिन गाय को गुड़ खिलाएं। ऐसा नियमित करने से अपनी अचल सम्पति बनेगी या पैतृक सम्पति प्राप्त होगी।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com