हरियाली तीज पर मेहँदी लगाने का क्यों है महत्त्व, जाने
By: Megha Mon, 13 Aug 2018 2:04:11
हिन्दू धर्म में सभी तोहरो का अपना अलग विशेष महत्व है। इन त्योहारों में सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है, हरियाली तीज का। जिसमे एक दिन पहले पति की नाम की मेहँदी लगायी जाती है। तीज के त्यौहार में मेहँदी लगाना बहुत शुभ मानते है जिसका भी अपना अलग महत्व होता है। आज हम आपको तीज पर मेहँदी लगाने के महत्व के साथ साथ जरूरी क्यों होता है इस बारे में बतायेंगे, तो आइये जानते है इस बारे में
* तीज पर मेहँदी लगाने का महत्व:
- हरियाली तीज से एक दिन पहले मेहंदी लगाई जाती है।
-मेहंदी लगाने से बुध और शुक्र ग्रह बलवान होता है।
-असली मेहंदी के पत्तो का घोल सिर, पंजो, हथेली और तलवो में लगाने से शांति का अनुभव होता है।
- महिलाएं शांत रहती हैं, चिड़चिड़ापन दूर होता है और क्लेश नहीं करती हैं।
- घर के सभी सदस्यों को प्यार करती हैं।
*तीज पर क्या करे :
-गुलाबी जोड़ा या वस्त्र धारण करें।
- गुलाबी इत्र लगाएं।
- गुलाबी लाल और हरी चुड़ियां धारण करें।
- आपके सुहाग की रक्षा होगी।
- इससे आपकी पति और बच्चों की आयु बढ़ेगी।
- कुंवारी कन्या की शादी होगी।
-रोली सिंदूर और गुलाब का इत्र जरूर चढ़ाएं।
- बेलपत्र, धतूरा, चावल सफेद बर्फी चढ़ाकर शंकर जी का दूध जल से अभिशेख करें।
- पूजा में सफेद फूल का ही इस्तेमाल करें।
-जूही, चमेली और गुलाब का फूल भी चढ़ा सकते हैं।