वृश्चिक राशिफल 15 मार्च: आर्थिक लाभ का समय है
By: Priyanka Maheshwari Sun, 15 Mar 2020 07:32:25
आज शक्तिशाली दिन है, जिससे दूसरे शहरों से अच्छा लाभ हो सकता है। आपकी कार्य क्षमता पराकाष्ठा पर होगी और आपका प्रभाव तेजी से बढ़ेगा। यह आर्थिक लाभ का समय है, जिसमें खर्चा और लाभ एक साथ चलेगा। राशि से बारहवें कई ग्रह अत्यधिक खर्चें का संकेत देते हैं। इस समय बहुत सारे लोगों का सहयोग मिलेगा और बहुत सारे लोग आपसे नये जुड़ेंगे, खान-पान में किसी नियम को लागू नहीं कर पायेंगे और नित प्रति नया व्यवहार होगा। संतान के लिए अत्यन्त शुभ समय है और कष्टों के बाद वे आगे बढ़ेंगे।
क्या हवन से हो सकता हैं कोरोना वायरस का अंत, वैज्ञानिक भी मानते हैं इसके चमत्कारी फायदे
शिव पुराण में बताए गए हैं 'जप करने के सही नियम'
जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान