सावन के गुरुवार को दूर की जा सकती हैं विवाह में आ रही बाधाएं, करें ये उपाय

By: Ankur Thu, 25 July 2019 07:52:32

सावन के गुरुवार को दूर की जा सकती हैं विवाह में आ रही बाधाएं, करें ये उपाय

व्यक्ति के जीवन में आने वाली बाधाओं और समस्याओं का कारण उनकी कुंडली में उपस्थित ग्रहों की स्थिति पर भी निर्भर करता हैं। इनेमं से गुरु ग्रह का भी बड़ा महत्व माना जाता हैं। लेकिन सावन का महिना इतना पवित्र होता हैं कि कुछ उपायों की मदद से परेशानियों से निजात पाया जा सकता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए सावन के गुरुवार को किये जाने वाले उपायों की जानकारी लेकर आए हैं जिनकी मदद से विवाह में आ रही सभी बाधाओं से मुक्ति मिलेगी। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,savan thursday measures,remedies to remove barriers to marriage ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिष उपाय, सावन का गुरुवार, शादी की बाधाओं के उपाय

- पीली वस्तु जैसे सोना, हल्दी, चने की दाल, आम (फल) आदि का दान करें।

- गुरुवार को सूर्योदय से पहले उठें। स्नान के बाद भगवान विष्णु के सामने घी का दीपक जलाएं। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें।

- गुरुवार की विशेष पूजा के बाद स्वयं के माथे पर केसर का तिलक लगाएं। यदि केसर नहीं हो तो हल्दी का तिलक भी लगा सकते हैं।

- शिवजी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इस उपाय से गुरु ग्रह के दोष दूर होते हैं।

astrology tips,astrology tips in hindi,astrology measures,savan thursday measures,remedies to remove barriers to marriage ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, ज्योतिष उपाय, सावन का गुरुवार, शादी की बाधाओं के उपाय

- गुरुवार की शाम को केले के वृक्ष के नीचे दीपक जलाएं। केले की पूजा करें और लड्डू या बेसन की मिठाई चढ़ाएं।

- गुरुवार को गुरु ग्रह के लिए व्रत रखें। इस दिन पीले कपड़े पहनें। बिना नमक का खाना खाएं। भोजन में पीले रंग का पकवान जैसे बेसन के लड्डू, आम, केले आदि भी शामिल करें।

- गुरु बृहस्पति की प्रतिमा या फोटो को पीले कपड़े पर विराजित करें और पूजा करें। पूजा में केसरिया चंदन, पीले चावल, पीले फूल और प्रसाद के लिए पीले पकवान या फल चढ़ाएं।

- गुरु मंत्र का जप करें-मंत्र-ॐ बृं बृहस्पते नम:। मंत्र जप की संख्या कम से कम 108 होनी चाहिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com