धनु राशिफल 23 फरवरी: काम-काज में तेजी आएगी
By: Priyanka Maheshwari Sun, 23 Feb 2020 08:05:57
काम-काज में तेजी आएगी। तेज गति से काम करने में गलतियां छूटेंगी। आपको दोपहर तक ही पता चल जाएगा कि कहां गलतियां हो रही हैं। घर-परिवार में कोई बड़ा खर्चा दिख रहा है। अनुपात से अधिक खर्चों के कारण आपको विशेष प्रयास करने ही पड़ेंगे। भागीदारी के मामलों में आपको अत्यंत सावधानी से काम लेना चाहिए। आज विवाद का अवसर है, किसी बात को लेकर असहमति रहेगी, इसे आगे नहीं बढऩे दें। एक तरफ आपके काम-काज में कौशल बढ़ेगा तथा आपका महत्व बढ़ेगा दूसरी तरफ संबंधों में बिगाड़ होने को लेकर आपको चिंता रहेगी। विवाद के किसी मामले में समझौते की बात चल सकती है। आपका नरम रुख ही समझौता करा सकता है। आज किसी अन्य काम में सफलता मिलेगी, आपकी प्रतिभा के कारण समाधान निकल आएगा।
इन आसान उपायों से जीवन में आएगा सौभाग्य, होगी धन की वर्षा
सोना लेकर आता हैं जीवन में शुभ संकेत, जानें इसके बारे में
वार के अनुसार करें ये उपाय, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी काम में सफलता
पति-पत्नी में प्यार बढ़ाने के लिए बेडरूम में लगाएं ये 5 तस्वीरें