वार के अनुसार करें ये उपाय, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी काम में सफलता

By: Ankur Thu, 13 Feb 2020 07:48:42

वार के अनुसार करें ये उपाय, धन प्राप्ति के साथ मिलेगी काम में सफलता

हर व्यक्ति अपने जीवन से यही चाहता हैं कि उसको सभी काम में सफलता प्राप्त हो और धन की वर्षा हो। इसके लिए व्यक्ति के द्वारा की गई मेहनत बहुत फल्दायो होती हैं। लेकिन इस मेहनत के साथ ही व्यक्ति को किस्मत को चमकाने के भी उपाय करने की जरूरत होती हैं ताकि मेहनत का फल जल्द प्राप्त हो सकें। इसलिए आज हम आपको वार के अनुसार किए जाने वाले कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो धन प्राप्ति के साथ आपको काम में सफलता भी दिलाएंगे। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।

सोमवार

आज के दिन सफलता प्राप्ति के लिए शिवलिंग पर कच्चा दूध चढ़ाएं। अगर यह संभव न हो तो कार्य के लिए घर से निकलने के पहले दूध या पानी पी लें। साथ ही ॐ श्रां श्रीं श्रौं स: सोमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें। सफेद रूमाल साथ रखें। सफेद फूल शिव जी को चढ़ाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,daywise astro tips,money and success astro tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, वार के अनुसार उपाय, धन और सफलता के उपाय

मंगलवार

आज हनुमान मंदिर जाएं। साथ ही हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं। घर से निकलने से पहले शहद का सेवन करें और ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम: मंत्र बोल कर प्रस्थान करें। लाल वस्त्र पहनें या लाल कपड़ा साथ रखें। लाल फूल हनुमानजी के मंदिर में रखें।

बुधवार

गणेशजी को दूर्वा अर्पित करें। गणपतिजी को गुड़-धनिया का भोग लगाएं। घर से सौंफ खा कर निकलें। ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं स: बुधाय नम: मंत्र का जप करें। हरे रंग के वस्त्र पहनें या हरा रूमाल साथ रखें। तुलसी के नीचे गिरे पत्तों को उठाकर धोकर उनका सेवन करें।

गुरुवार

भगवान विष्णु के मंदिर जाएं। श्रीहरि को पीले फूल अर्पित करें। साथ ही ॐ ग्रां ग्रीं ग्रों स: गुरुवे नम:मंत्र का जप करें। पीले रंग की कोई मिठाई खाकर घर से निकलें। पीले वस्त्र पहनें या पीला रूमाल साथ रखें। पीले फूल किसी भी मंदिर-दरगाह में चढ़ाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,daywise astro tips,money and success astro tips ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिन्दी में, वार के अनुसार उपाय, धन और सफलता के उपाय

शुक्रवार

सफलता के लिए लक्ष्मीजी को लाल फूल अर्पित करें। ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जप करें। घर से निकलने से पहले दही का सेवन करें। सफेद रंग की ड्रेस पहनें या सफेद रूमाल साथ रखें। सफेद फूल देवी मंदिर में चढ़ाएं।

शनिवार

हनुमान मंदिर जाएं। हनुमानजी को बना हुआ पान और लाल फूल चढ़ाएं। ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम: मंत्र जप कर घर से निकलें। तिल का सेवन करें। नीले वस्त्र पहनें या नीला रूमाल साथ रखकर प्रस्थान करें। नीले या जामुनी फूल शनि मंदिर में चढ़ाएं।

रविवार

आज सूर्य देव को जल चढ़ाएं फिर लाल फूल चढ़ाएं। आज ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौ स: सूर्याय नम: मंत्र जप करें। गुड़ का सेवन करें। लाल रंग की ड्रेस पहनें या लाल रूमाल रखें। लाल या गुलाबी फूल सूर्यदेव को अर्पित करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com