इन आसान उपायों से जीवन में आएगा सौभाग्य, होगी धन की वर्षा
By: Ankur Mon, 10 Feb 2020 07:50:35
हर व्यक्ति चाहता है कि दरिद्रता और दुर्भाग्य से भरे उसके जीवन में कोई सकारात्मकता की ऐसी किरण आए जो सौभाग्य लेकर आए और धन की वर्षा हो। इसके लिए व्यक्ति कड़ी मेहनत तो करता ही हैं लेकिन इसी के साथ ही किस्मत को चमकाने की भी जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके जीवन में सौभाग्य लाने के कुछ उपाय लेकर आए हैं जिन्हें आजमाकर जीवन में सौभाग्य और सफलता मिलती हैं। तो आइये जानते हैं इन उपायों के बारे में।
- प्रत्येक गुरुवार को तुलसी के पौधे में दूध अर्पित करने से आर्थिक संपन्नता में वृद्धि होती है।
- शुक्ल पक्ष की पंचमी को घर में श्रीसूक्त की ऋचाओं के साथ आहुति देने से भी दरिद्रता दूर होती है।
- महीने के पहले बुधवार को रात में कच्ची हल्दी की गांठ बांधकर भगवान कृष्ण को अर्पित करें। अगले दिन उसे पीले धागे में बांधकर अपनी दाहिनी भुजा में बांध लें।
- गूलर की जड़ को कपड़े में लपेटकर, चांदी के कवच में डालकर गले में पहनने से भी आर्थिक संपन्नता आती है।
- अपनी तिजोरी में 9 लक्ष्मीकारक कौड़ियां और एक तांबे का सिक्का रखने से आपकी तिजोरी में धन हमेशा भरा रहेगा।
- नियमित रूप से केले के पेड़ में जल अर्पित करने और घी का दीपक जलाने से दरिद्रता दूर होती है।
- भोजन करने से पहले कुत्ते या गाय के लिए एक रोटी निकाल दें। आपको कभी भी आर्थिक समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
- शनिवार को अपने पलंग के नीचे एक बर्तन में सरसों का तेल रखें। अगले दिन उस तेल में उड़द की दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाने से गरीबी दूर होती है और लक्ष्मी का आगमन होता है।