धनु राशिफल 20 मार्च: आज दवाइयों पर खर्चा अधिक होगा
By: Priyanka Maheshwari Fri, 20 Mar 2020 08:33:15
समय लाभ का बना है। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, सफल हो जाएंगे। काम-काज में जटिलता रहेगी। किसी खास काम को करने में आपको समस्या रहेगी परंतु दैनिक काम-काज की प्रगति अच्छी आ जाएगी। मजबूरी में कोई यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा में कष्ट के बावजूद भी आप अपना काम बना लेंगे। घर में या तो कोई मंगल कार्य होगा या दावत मिलेगी। व्यावसायिक विरोधी लगातार आपके विरुद्ध कार्य करेंगे यद्यपि आपके काम-काज पर उसका असर नहीं होगा। संतान के लिए दिन ठीक नहीं है इसी तरह से आपके सभी कर्मचारियों का सहयोग पूरी तरह से नहीं मिल पाएगा। आज दवाइयों पर खर्चा अधिक होगा।
गणगौर व्रत दिलाता हैं सुख-सौभाग्य, जानें इसकी पूजन विधि
Navratri 2020 : एकाक्षरी बीज मंत्र का जाप दिलाएगा समस्त बाधाओं से मुक्ति
घर की सुख-समृद्धि के लिए रोज सुबह मुख्य द्वार पर करें ये काम
कहीं आपके पहले भाव में तो नहीं शुक्र, बरतें ये सावधानियां और करें ये काम