विधिपूर्वक संपन्न करें श्राद्ध, इन बातों का ध्यान रख पाए पितरों का आशीष
By: Ankur Mundra Tue, 08 Sept 2020 07:22:43
हर कोई अपने पूर्वजों के आत्मा की शांति के लिए श्राद्ध पक्ष के दौरान श्राद्ध करता हैं। जिस तिथि पर पूर्वजों की मृत्यु हुई हैं उस दिन उनका श्राद्ध किया जाता हैं और तिथि याद ना हो तो सर्वपितृ अमावस्या के दिन शराध संपन्न किया जाता हैं। श्राद्ध पक्ष में पितर धरती पर पधारते हैं और अपना आशीर्वाद देते हैं। ऐसे में आज हम आपको श्राद्ध से जुड़े कुछ नियमों की जानकारी देने जा रहे हैं जिनको करने से पितरों का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं। तो आइये जानते हैं उन नियमों के बारे में।
- श्राद्ध करने के लिए तर्पण में दूध, तिल, कुशा, पुष्प, गंध मिश्रित जल से पितरों को तृप्त किया जाता है।
- ब्राह्मणों को भोजन और पिंड दान से के जरिए पितरों को भोजन दिया जाता है।
- ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद दक्षिणा दी जाती है।
- श्राद्ध में गंगाजल, दूध, शहद, दौहित्र (पुत्री की संतान), कुश और तिल चीजों को जरूर सम्मिलित करें।
- सुनिश्चित कुतप काल में धूप देकर पितरों को तृप्त करें।
- तुलसी का प्रयोग सर्वाधिक करें। तुलसी की गंध पितरों के लिए शांतिदायक होती है।
- इस दिन अगर आपके घर में कोई भिखारी आ जाए तो उसे भी आदरपूर्वक भोजन कराना चाहिए।
- पितरों के श्राद्ध के दिन गाय और कौए के लिए भी भोजन निकालना चाहिए।
- जल का तर्पण करने से पितरों की प्यास बुझती है।
- श्राद्ध के दिन गाय, मछली, कुत्ता, कौआ, भिक्षुक और चींटी इन्हें आहार देने का अवसर आए तो उसे न चूकें।
- पितृ पक्ष में भोजन करने वाले ब्राह्मण के लिए भी नियम है कि श्राद्ध का अन्न ग्रहण करने के बाद कुछ न खाएं।
ये भी पढ़े :
# क्या हैं पितरों की अतृप्ति का कारण, क्यों किया जाता हैं श्राद्ध
# श्राद्ध में इन 10 चीजों का दान पितरों की आत्मा को करता हैं संतुष्ट
# श्राद्ध न करना बन सकता हैं कई परेशानियों का कारण, जानें क्यों
# श्राद्ध का भोजन करने वाले ब्राह्मण को भी करना चाहिए इन नियमों का पालन
# कुतप काल होता हैं श्राद्ध का सर्वश्रेष्ठ समय, पितृगण होते हैं संतुष्ट
# श्राद्ध के भोजन में बर्तनों का भी विशेष महत्व, जानें और पाएं लाभ
# गलती से भी ना करें इन जगहों पर श्राद्ध, जानें जरूरी जानकारी
# श्राद्धकर्ता को जरूर करना चाहिए इन नियमों का पालन, होगी पुण्य की प्राप्ति
# जरूरी हैं यह जानना कि कैसा हो श्राद्ध का भोजन, कहीं हो ना जाए कोई गलती
# श्राद्ध नहीं कर पाने के पीछे क्या पैसों की कमी बनी वजह, इस तरह करें पितरों को प्रसन्न
# श्राद्ध के इन नियमों में ना करें गलतियां, पड़ सकता हैं उल्टा प्रभाव
# जानें किस-किसको हैं श्राद्ध करने का अधिकार, कहीं आप तो नहीं कर रहे कोई गलती