इस मशहूर एक्ट्रेस ने की लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी, तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में यूं दिखाया प्यार

By: Rajesh Mathur Wed, 22 Jan 2025 11:40:57

इस मशहूर एक्ट्रेस ने की लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड के साथ शादी, तस्वीरें शेयर कर कैप्शन में यूं दिखाया प्यार

‘इमली’ फेम एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती विवाह बंधन में बंध गई हैं। मेघा ने मंगलवार (21 जनवरी) को जम्मू में लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड साहिल फुल्ल के साथ शादी कर ली। कपल ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में नई जिंदगी की शुरुआत की। उन्होंने फैंस को यह खुशखबरी देते हुए शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे की आंखों में खोए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री की हर कोई तारीफ कर रहा है।

उनके चेहरे पर खुशी साफ-साफ झलक रही है। उनकी सगाई जनवरी की शुरुआत में ही हुई थी। शादी की तस्वीरें देख फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। दोनों ने कैप्शन में लिखा, “मेघा चक्रवर्ती और साहिल फुल्ल ने लिखा, 'हमारा साथ यहीं से शुरू होता है। प्यार, हंसी और साथ में जीवनभर साथ निभाने का वादा करते हैं। हम अपनी नई खूबसूरत जर्नी का पहला अध्याय आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं। प्यार बढ़ता जाए, सपने सच होने चाहिए और दोनों को जीवनभर खुशियां मिले। हमारा ढेर सारा प्यार, साहिल और मेघा।”

मेघा ने शादी में भारी-भरकम कढ़ाई वाले लाल लहंगे में बेहद सुंदर लग रही हैं। उन्होंने व्हाइट स्टोन ज्वेलरी पहनकर ब्राइडल लुक पूरा किया, जिसमें मांग टीका, लाल चूड़ियां, झुमके और एक रानी हार चार चांद लगा रहे थे। दूल्हा बने साहिल ने क्रीम कलर की शेरवानी, पगड़ी और मोतियों का हार पहना था।

इन सेलेब्स ने मेघा और साहिल को यूं दी शादी की बधाई

एक्टर करण वोहरा ने कपल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “आप दोनों को बधाई।” एक्ट्रेस अंजू जाधव ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।” बता दें मेघा और साहिल की लव स्टोरी की शुरुआत ‘काटेलाल एंड संस’ शो से हुई थी। जहां उनका ऑन-स्क्रीन प्यार वास्तविक जिंदगी में बदल गया। इस शो में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल छुआ और इसी के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। मेघा और भी कई लोकप्रिय शो जैसे ‘बड़ी देवरानी’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘कृष्णा चली लंदन’ में नजर आ चुकी हैं।

megha chakraborty,actress megha chakraborty,sahil phull,megha sahil,megha sahil marriage,megha sahil photos

इन सेलेब्स ने मेघा और साहिल को यूं दी शादी की बधाई

एक्टर करण वोहरा ने कपल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, “आप दोनों को बधाई।” एक्ट्रेस अंजू जाधव ने लिखा, “आप दोनों को बहुत-बहुत बधाई।” बता दें मेघा और साहिल की लव स्टोरी की शुरुआत ‘काटेलाल एंड संस’ शो से हुई थी। जहां उनका ऑन-स्क्रीन प्यार वास्तविक जिंदगी में बदल गया। इस शो में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल छुआ और इसी के बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए। मेघा और भी कई लोकप्रिय शो जैसे ‘बड़ी देवरानी’, ‘पेशवा बाजीराव’, ‘कृष्णा चली लंदन’ में नजर आ चुकी हैं।

ये भी पढ़े :

# लेंस लगाऊं या मेकअप करूं, जींस टॉप पहनू, मेरी मर्जी...मैं साध्वी नहीं हूं, हर्षा रिछारिया का बड़ा बयान

# राजस्थान: दौसा में जमीन में गढ़ा मिला युवक का शव, एक हाथ बाहर निकला था

# JEE Main Exam 2025: आज से शुरू, कोटा में 4 परीक्षा केंद्रों पर दो शिफ्टों में होगी परीक्षा

# राजस्थान में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, जयपुर-भरतपुर-धौलपुर समेत इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

# महाकुंभ: नागा साधुओं के रूप में धरती पर अमृत स्नान करने आते हैं देवी-देवता, इनसे मिली वस्तु बदल सकती है भाग्य

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com