शनिवार को इन टोटकों से दूर करें शनि के कुप्रभाव, जीवन से दूर होगी परेशानियां
By: Ankur Mundra Sat, 30 May 2020 08:47:24
आज शनिवार हैं जो कि शनिदेव को समर्पित होता हैं। शनिदेव को न्याय का देवता कहा जाता हैं जो गलत काम करने पर सजा देते हैं। जिस व्यक्ति की कुंडली में शानिदोष होता हैं उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं और उसके काम में अडचनें आने लगती हैं। ऐसे में शनिदेव को प्रसन्न कर कुप्रभाव को समाप्त करने की जरूरत होती हैं और इसके लिए शनिवार का दिन बेहद शुभकारी होता है। तो आइये जानते हैं उन उपायों के बारे में जो शनि के कुप्रभाव को कम करेंगे।
बढती दुश्मनी
शनिवार के दिन उड़द की दाल, काला कपड़ा, काले तिल और काले चने किसी भी निराश्रित और दिव्यांगजनों को दान दें। शनिवार का यह टोटका करने से शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं और शनि दोष दूर हो जाता है। दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं। ऐसा प्रत्येक शनिवार को करना चाहिए।
रुका हुआ धन
शनिवार के दिन आप हनुमानजी और शनिदेव का स्मरण करें। इसके बाद एक रोटी लें और उसे अपने सामने रखकर उसके सामने अपनी सारी समस्याएं रख दें। इसके बाद वह रोटी किसी भी काले कुत्ते और काली गाय को खिला दें। ध्यान रखें कि यह टोटका जातक को प्रत्येक शनिवार को करना चाहिए। इससे रुका हुआ धन मिल जाता है और काम भी बनने लगते हैं।
ताले से किस्मत
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब भी आप ताला खरीदने जाएं तो ताला खरीदते वक्त कुछ सावधानी बरतनी चाहिए। ध्यान रखें कि आप उस ताले को चेक करने के लिए न ही खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें। ताला लाने के बाद शुक्रवार की रात अपने सोने के कमरे में रख दें। इसके बाद शनिवार को नित्यकर्म से निवृत्त होने के बाद उस ताले को बिना खोले हुए उसमें चाभी लगाकर किसी मंदिर में रख दें। लेकिन पीछे मुड़कर न देखें। ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई उस ताले को खोलेगा तब आपके भाग्य का भी ताला खुल जाएगा।
आर्थिक समस्याओं से छुटकारा
शनिवार को शनिदेव के साथ हनुमानजी की पूजा करें। इसके बाद शाम को मछलियों को दाना डालें। साथ ही चींटियों को आटा खिलाएं। अपनी पहनी हुई चप्पलें किसी गरीब व्यक्ति को दान करें। मान्यता है शनिवार को यह टोटका करने से जातक की नौकरी और आर्थिक समस्याएं खत्म होने लगती हैं।