आज साल का अंतिम प्रदोष व्रत, विधिपूर्वक पूजन कर पाए निरोगी काया

By: Ankur Mundra Sun, 27 Dec 2020 10:30:25

आज साल का अंतिम प्रदोष व्रत, विधिपूर्वक पूजन कर पाए निरोगी काया

आज 27 दिसंबर को मार्गशीष शुक्ल त्रयोदशी हैं जो कि इस साल का अंतिम प्रदोष व्रत हैं। रविवार के दिन पर आने की वजह से इसे रवि प्रदोष व्रत के रूप में जाना जाता हैं। इस व्रत को करने से पापमुक्त जीवन और निरोगी काया मिलती हैं। इस व्रत के दौरान सूर्यास्त के समय पूजन भी किया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए रवि प्रदोष व्रतके पूजन की पूर्ण विधि लेकर आए हैं ताकि आपको इसका पूर्ण लाभ मिल सकें। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,ravi pradosh vrat,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, रवि प्रदोष व्रत, भगवान शिव

कैसे करें व्रत

इस दिन प्रदोष व्रतार्थी को नमकरहित भोजन करना चाहिए। यद्यपि प्रदोष व्रत प्रत्येक त्रयोदशी को किया जाता है, परंतु विशेष कामना के लिए वार संयोगयुक्त प्रदोष का भी बड़ा महत्व है। अत: जो लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर हमेशा परेशान रहते हैं, किसी न किसी बीमारी से ग्रसित होते रहते हैं, उन्हें रवि प्रदोष व्रत अवश्य करना चाहिए।

पूजन सामग्री

एक जल से भरा हुआ कलश, एक थाली (आरती के लिए), बेलपत्र, धतूरा, भांग, कपूर, सफेद पुष्प व माला, आंकड़े का फूल, सफेद मिठाई, सफेद चंदन, धूप, दीप, घी, सफेद वस्त्र, आम की लकड़ी, हवन सामग्री।

astrology tips,astrology tips in hindi,ravi pradosh vrat,lord shiva ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, रवि प्रदोष व्रत, भगवान शिव

कैसे करें पूजन

रवि प्रदोष व्रत के दिन व्रतधारी को प्रात:काल नित्य कर्मों से निवृत्त होकर स्नानादि कर शिव जी का पूजन करना चाहिए। प्रदोष वालों को इस पूरे दिन निराहार रहना चाहिए तथा दिनभर मन ही मन शिव का प्रिय मंत्र 'ॐ नम: शिवाय' का जाप करना चाहिए। तत्पश्चात सूर्यास्त के पश्चात पुन: स्नान करके भगवान शिव का षोडषोपचार से पूजन करना चाहिए।

रवि प्रदोष व्रत की पूजा का समय शाम 4:30 से शाम 7:00 बजे के बीच उत्तम रहता है, अत: इस समय पूजा की जानी चाहिए। नैवेद्य में जौ का सत्तू, घी एवं शकर का भोग लगाएं, तत्पश्चात आठों दिशाओं में 8‍ दीपक रखकर प्रत्येक की स्थापना कर उन्हें 8 बार नमस्कार करें। इसके बाद नंदीश्वर (बछड़े) को जल एवं दूर्वा खिलाकर स्पर्श करें। शिव-पार्वती एवं नंदकेश्वर की प्रार्थना करें।

ये भी पढ़े :

# रविवार के दिन आजमाए ये उपाय, सूर्य देव की कृपा से बनेंगे सभी बिगड़ें काम

# आने वाले साल 2021 को बनाए अपने लिए भाग्यशाली, राशिनुसार आजमाएं ये सरल उपाय

# कहीं आप भी तो नहीं कर रहे वास्तु से जुड़ी ये 7 गलतियां, नहीं टिक पाता पैसा

# राशि के अनुरूप करें पर्स के रंग का चुनाव, साल 2021 लाएगा समृद्धि और धन लाभ

# संतान सुख की कामना को पूरा करने के लिए दें इन वास्तु टिप्स पर ध्यान

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com