गुरु पूर्णिमा 2019: इन ज्योतिषीय उपायों की मदद से लाए जीवन में सकारात्मकता

By: Ankur Tue, 16 July 2019 08:07:38

गुरु पूर्णिमा 2019: इन ज्योतिषीय उपायों की मदद से लाए जीवन में सकारात्मकता

हर साल आषाढ़ मास की पूर्णिमा का दिन गुरु पूर्णिमा के रूप में मनाया जाता है जो कि इस बार 16 जुलाई अर्थात आज पड़ रहा हैं। गुरु पूर्णिमा का दिन सभी के जीवन में बहुत महत्व रखता हैं क्योंकि एक गुरु ही हैं जो व्यक्ति के सही राह दिखाने में मददगार होता हैं। इसी के साथ ही गुरुपूर्णिमा का दिन ज्योतिष के अनुसार भी बड़ा महत्वपूर्ण होता हैं और इस दिन किए गए ज्योतिषीय उपाय आपके जीवन में सकारात्मकता लेकर आते हैं। इसलिए हम आपको गुरु पूर्णिमा के इदं किए जाने वाले ज्योतिषीय उपायों की जानकारी देने जा रहे हैं। तो आइये जानते है इन उपायों के बारे में।

astrology tips,astrology tips in hindi,guru purnima,guru purnima astrological measures,astrology tips to get positivity ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुरु पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा के उपाय, जीवन में सकारात्मकता के उपाय

- शुभ मुहूर्त में चांदी का बर्तन अपने घर की भूमि में दबाएं और साधु संतों का अपमान नहीं करें।

- जिस पलंग पर आप सोते हैं, उसके चारों कोनों में सोने की कील अथवा सोने का तार लगाएं।

- जो छात्र शिक्षा संबंधी बाधा से परेशान चल रहे है। उन्हें गुरु पूर्णिमा के दिन गीता का पाठ कर भगवान श्री कृष्ण का पूजन और गाय की सेवा अवश्य करनी चाहिए।

- अगर भाग्योदय नहीं हो पा रहा है, कारोबार धीमा चल रहा है, तो ऐसे में किसी भी जरूरतमंद को पीले अनाज, वस्त्र और पीली मिठाई का दान करना चाहिए।

- भोजन में केसर का प्रयोग करें और स्नान के बाद नाभि तथा मस्तक पर केसर का तिलक लगाएं।

astrology tips,astrology tips in hindi,guru purnima,guru purnima astrological measures,astrology tips to get positivity ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, गुरु पूर्णिमा, गुरु पूर्णिमा के उपाय, जीवन में सकारात्मकता के उपाय

- साधु, ब्राह्मण एवं पीपल के वृक्ष की पूजा करें।

- गुरु पूर्णिमा के दिन स्नान के जल में नागरमोथा नामक वनस्पति डालकर स्नान करें।

- पीले रंग के फूलों के पौधे अपने घर में लगाएं और पीला रंग उपहार में दें।

- केले के दो पौधे विष्णु भगवान के मंदिर में लगाएं।

- गुरु पूर्णिमा के दिन साबूत मूंग मंदिर में दान करें और 12 वर्ष से छोटी कन्याओं के चरण स्पर्श करके उनसे आशीर्वाद लें।

- भाग्योदय के लिए किसी विद्वान की सहायता से शुभ मुहूर्त में गुरु यंत्र की स्थापना करें और उसका पूजन करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com