मीन राशिफल 4 मार्च: धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ सकता है
By: Priyanka Maheshwari Wed, 04 Mar 2020 07:07:40
आज कोई महत्वपूर्ण काम हो तो ही उसकी शुरुआत करें अन्यथा आगे के लिए स्थगित कर दें। आजीविका के क्षेत्रों में आपका कार्य-कौशल उभरकर सामने आएगा और उसका श्रेय भी आपको मिलेगा। आज टिककर काम करेंगे और कम्प्यूटर या यंत्रों पर निर्भर करेंगे। नियम विरुद्ध कोई कार्य नहीं करें अन्यथा कहीं फंसने का डर है। धार्मिक स्थलों पर जाना पड़ सकता है परंतु आप बिना श्रद्धा से जाएंगे या किसी के साथ जाना पड़ सकता है। जन्म भूमि के आसपास की यात्रा करने का अवसर मिल सकता है। निकट रिश्तेदारों में किसी ऐसे काम में हाथ ना डालें जो बेगार सिद्ध हो, पर-प्रपंच से दूर रहें। भाई-बहिनों से मिलना संभव है।
आपकी हर चिंता को दूर करेंगे फेंगशुई क्रिस्टलस, जानें इनके बारे में
घर में जानवर रखने से भी जुड़ा हैं वास्तु, आइये जानें
राशिनुसार जानें लक्ष्मी मंत्र, हर सकंट का होगा अंत
भूमि चयन के दौरान वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ख्याल, नहीं पड़ेगा पछताना
हथेली में स्थित जीवन रेखा बताती है बहुत कुछ, जानें इस तरह