मीन राशिफल 19 मार्च: आज का दिन शानदार है
By: Priyanka Maheshwari Thu, 19 Mar 2020 07:53:22
आज का दिन शानदार है। घूमना-फिरना और अच्छा खाना-पीना मिल सकता है। घर-परिवार में खुशी का माहौल रहेगा। किसी नए समाचार से पूरा माहौल सुधर सा जाएगा। दैनिक आय अधिक होगी। आप यदि नौकरी करते हैं तो यश-प्रशंसा मिलेगी। काम-काज की प्रणाली में थोड़ी बहुत संशोधन की आवश्यकता है जो आप कर लेंगे। पूजा-पाठ में आपका मन पूरा नहीं लगेगा और आप पूजा की पद्धति में भी संशोधन करने की सोचेंगे। व्यक्तिगत संबंधों के लिए दिन अच्छा है परंतु किसी बात को लेकर ईगो भी रहेगा। भागीदारी में लाभ होगा।
महाभारत में बना 8 और 18 अंक का रहस्य, जानें इसके बारे में
कान्हा की बांसुरी दूर करेगी सभी चिंताएं, करना होगा यह काम
फूलों से आएगी घर में खुशहाली, जानें इसके वास्तु नियम
जूतों से जुड़ी हैं आपकी तरक्की, दें इन नियमों पर ध्यान