मीन राशिफल 11 मार्च: आज का दिन शुभ रहेगा
By: Priyanka Maheshwari Wed, 11 Mar 2020 07:03:34
आज का दिन शुभ रहेगा। जितनी भी अड़चनें हैं उनमें कमी आयेगी। आज यात्रा का दबाव तो रहेगा परन्तु आपको यात्रा का त्याग कर देना चाहिए। आपका काम तो आगे बढ़ेगा परन्तु किसी की बड़ी मांग के कारण आप उससे किनारा कर लेंगे। आज वर्जित काम करने का भी दबाव रहेगा। नियम विरुद्ध काम करने का लालच बना रहेगा। किसी सभा में या सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। किसी बड़े व्यक्ति या विद्वान व्यक्ति के दर्शन का भी मौका मिल सकता है। अचानक कार्यभार बढऩे से हलचल सी मच जायेगी। यदि आप नौकरी करते हैं तो भारी सहयोग मिलेगा। आर्थिक लाभ की दृष्टि से आज का दिन साधारण ही जायेगा। आपको अभी और प्रतीक्षा करनी है।
आपकी बंद किस्मत का ताला खोल सकती हैं कुर्सी, जानें कैसे
पूजा के बाद जरूर करें यह एक काम, आपको मिलेगा पूर्ण फल
वास्तु के ये आसान उपाय दिलाएंगे रात में चैन की नींद