Navratri 2020 : पूजन के बाद करें देवी सिद्धिदात्री की आरती, जानें यहां

By: Ankur Mundra Thu, 02 Apr 2020 06:41:17

Navratri 2020 : पूजन के बाद करें देवी सिद्धिदात्री की आरती, जानें यहां

आज पावन पर्व नवरात्रि का अंतिम दिन हैं जो कि देवी सिद्धिदात्री के पूजन के लिए जाना जाता हैं। आज के दिन किया गया देवी सिद्धिदात्री का पूजन अष्ट सिद्धि और नव निधि दिलाने के साथ ही बुद्धि और विवेक की प्राप्ति भी करवाता हैं। घी का दीपक जलाने के साथ-साथ मां सिद्धिदात्री को कमल का फूल अर्पित किया जाता हैं। पूजन के बाद मातारानी की आरती कर आशीर्वाद लिया जाता हैं। आज हम आपके लिए देवी सिद्धिदात्री की आरती लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इसके बारे में।

जय सिद्धिदात्री तू सिद्धि की दाता
तू भक्तों की रक्षक तू दासों की माता,
तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि
तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि
कठिन काम सिद्ध कराती हो तुम
हाथ सेवक के सर धरती हो तुम,
तेरी पूजा में न कोई विधि है
तू जगदंबे दाती तू सर्वसिद्धि है
रविवार को तेरा सुमरिन करे जो
तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो,

तू सब काज उसके कराती हो पूरे
कभी काम उस के रहे न अधूरे
तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया
रखे जिसके सर पैर मैया अपनी छाया,
सर्व सिद्धि दाती वो है भाग्यशाली
जो है तेरे दर का ही अम्बे सवाली
हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा
महानंदा मंदिर में है वास तेरा,
मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता
वंदना है सवाली तू जिसकी दाता...

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com