पाना चाहते हैं सावन में शिव का आशीर्वाद, शिवलिंग पर करें इन चीजों का अर्पण

By: Ankur Thu, 08 Aug 2019 09:03:11

पाना चाहते हैं सावन में शिव का आशीर्वाद, शिवलिंग पर करें इन चीजों का अर्पण

सावन का महीना और शिव की भक्ति एक-दूसरे के परिचायक हैं। क्योंकि सावन के इस पवित्र महीने में हर तरफ भोले-भंडारी के ही जयकारे गूंजते है। शिव का आशीर्वाद पाने के लिए सावन का यह महीना श्रेष्ठ माना जाता हैं। अगर आप भी शिव से मनचाहा आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी हैं कि शिवलिंग पर क्या अर्पित किया जाए। क्योंकि शिवलिंग पर अर्पित की जाने वाली हर चीज का अपना विशेष महत्व होता हैं। तो आइये जानते हैं कौनसी चीज आपकी मनोकामना पूर्ण करने में मदद करेगी।

astrology tips,astrology tips in hindi,shivling pooja,shiva worship,sawan pooja,things on shivling ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिवलिंग पूजा, शिवलिंग पर अर्पण, शिव की पूजा, सावन में पूजा

घी : शिवलिंग पर घी अर्पित करने से शारीरिक कमजोरी दूर होती है और ताकत बढ़ती है।

शहद : शहद चढाने से हमारी वाणी में मिठास आती है।

इत्र : शिवलिंग को इत्र से स्नान करवाने से हमारे बुरे विचार नष्ट होते हैं। शांति मिलती है और विचार पवित्र होते हैं।

चंदन : शिवजी को चन्दन चढाने से हमारा व्यक्तित्व आकर्षक होता है। घर-परिवार और समाज में सम्मान प्राप्त होता है।

जल : ॐ नमः शिवाय मन्त्र का जप करते हुए शिवलिंग पर जल चढाने से हमारा स्वभाव शांत होता है। आचरण स्नेहमय होता है।

astrology tips,astrology tips in hindi,shivling pooja,shiva worship,sawan pooja,things on shivling ,ज्योतिष टिप्स, ज्योतिष टिप्स हिंदी में, शिवलिंग पूजा, शिवलिंग पर अर्पण, शिव की पूजा, सावन में पूजा

दूध : शिवलिंग पर दूध अर्पित करने से उत्तम स्वास्थ्य मिलता है। शारीरिक शक्ति मिलती है।

बिल्व पत्र : शिवलिंग पर बिल्व पत्र चढाने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।

दही : दही चढाने से हमारा स्वभाव गंभीर होता है। कार्यों में सफलता और सुख मिलता है।

केसर : शिवलिंग पर केसर मिला हुआ जल चढाने से हमारे चेहरे की सुंदरता बढ़ती है।

भांग : शिवलिंग पर भांग चढाने से हमारे विकार और बुराइयां दूर होती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com