Chaitra Navratri Festival 2018: नवरात्रि में कुछ इस तरह सजाये माता की चौकी

By: Sandeep Fri, 16 Mar 2018 1:08:23

Chaitra Navratri Festival 2018: नवरात्रि में कुछ इस तरह सजाये माता की चौकी

नवरात्रि आ गयी है और आप लोग हिन्दुओं के इस सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार की तैयारी में अवश्य ही लग गए होंगे। जैसा कि नाम से ही पता चलता है, यह त्यौहार 9 रातों तक चलता है और इसे भारत के विभिन्न भागों में अलग अलग तरह से मनाया जाता है। इन 9 दिनों में माता के अलग-अलग रूपों कि पूजा कि जाती है। माता कि चौकी सजाई जाती हैं। इसे सफाई से और अच्छे से सजाया जाता है ताकि माता का आशीर्वाद प्राप्त कर सकें। नीचे नवरात्रि की कुछ सजावटों के बारे में बताया गया है जो आप घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं और माता कि चोकी को एक नया स्वरुप प्रदान कर सकते हैं।

navratri special,navratri special 2017,decorate temple in navratri,navratri ,नवरात्री,चेत्र नवरात्री 2018

# लाल लक्ष्मी चरण :

नवरात्रि के व्रत के दौरान अपने पूजा के कमरे और घर के दरवाजों पर सुन्दर और बेहतरीन रूप से बनाये गए लक्ष्मी चरण को लगाना एक प्रथा माना जाता है। आप पत्थरों से जड़ित ऐक्रेलिक (acrylic) से बने हाथों के काम से सज्जित देवी चरण के ये स्टीकर (stickers) अपने घर की सुंदरता को बढ़ाने के लिए प्रयोग में ला सकते हैं।

navratri special,navratri special 2017,decorate temple in navratri,navratri ,नवरात्री,चेत्र नवरात्री 2018

# ॐ ब्रास थाली :

अगर आप इस खास दिन के लिये एक खास थाली देख रहे हैं, तो पूजा के 'ओम' प्रतीक, जो कि थाली के बीच में बनी हुई हैं, उसे चुनना एक अच्छा विकल्प हो सकता हैं।

navratri special,navratri special 2017,decorate temple in navratri,navratri ,नवरात्री,चेत्र नवरात्री 2018

# गैजेट बकेट गोल्डन दिया सेट :

नवरात्रि की सजावट दियों के बिना बिल्कुल पूरी नहीं होती और यह ख़ास सुनहरा दिया देवी के मंदिर और पूजा के कमरे को नवरात्रि के दौरान सजाने के लिए काफी बेहतरीन विकल्प साबित होता है। दिए की इन बत्तियों का स्वरुप बिल्कुल असली दियों जैसा होता है और अगर आप लाइटिंग एवं दीयों की कतार लगाने से आसान विकल्पों की तलाश में हैं तो यह दिया बत्ती काफी अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकती है।

navratri special,navratri special 2017,decorate temple in navratri,navratri ,नवरात्री,चेत्र नवरात्री 2018

# संगमरमर कलश :

नवरात्री की पूजा में संगमरमर कलश आपके पूजा घर की शोभा और बढा देगा। जो कि बिल्कुल सुन्दर और रमणीय नजारा होगा।

navratri special,navratri special 2017,decorate temple in navratri,navratri ,नवरात्री,चेत्र नवरात्री 2018

# हाथ से बनी हुई डिज़ाइनर पूजा चौकी :

एक खूबसूरत एवं आकर्षक पूजा चौकी आपके पूजा के कमरे की सजावट में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। हाथ से बनी यह सजावटी पूजा चौकी 10×10 इंच के आकार में आती है और विभिन्न प्रकार के रंग बिरंगे पत्थरों को एक मज़बूत लकड़ी की नींव पर सजाकर बनाई जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com